Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला, अब इस नाम से होगी पहचान
राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम केंद्र सरकार ने बदल दिया है। आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया है।

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला।
Mughal Garden to Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम केंद्र सरकार ने बदल दिया है। केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कर दिया है। राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन में दुनिया भर से लोग घूमने आते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली में स्थित कई मुगल शासकों के नाम पर सड़कों का भी नाम बदल दिया था। औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था।
31 जनवरी से 26 मार्च तक आम जनता के लिए खुलेगा गार्डन
केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है। वहीं, इस साल अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) 31 जनवरी से 26 मार्च तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। इस बात की जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में दी गई है।
अमृत उद्यान इसके बाद 28 मार्च को किसानों और 29 मार्च को सिर्फ दिव्यांग जनों के लिए खोला जाएगा। इसके साथ ही 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों के लिए खुला रहेगा। गौरतलब है कि अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) में 12 तरह के खूबसूरत ट्यूलिप और गुलाब के फूल सबसे ज्यादा लोगों के आकर्षण के केंद्र होते हैं। यह जल्द ही आम लोगों के लिए खुलने वाला है। इस गार्डन को कई तरह की खूबसूरत फूलों के पौधे लगाए गए हैं।
ऑनलाइन पास के जरिए होगी एंट्री
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमृत उद्यान में जाने के लिए ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग के जरिए पास जरूरी है। इसके साथ ही सुरक्षा कारणों से एहतियात के तौर पर वॉक-इन एंट्री की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। वहीं, पिछले साल भी वॉक-इन एंट्री की सुविधा नहीं थी। उस समय में भी ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को ही यहां एंट्री दी गई थी।

Naveen Prajapati
नवीन प्रजापति, हरिभूमि वेबसाइट में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। पिछले 8 वर्षों से मीडिया क्षेत्र (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल) में काम कर रहे हैं। मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में इंडिया न्यूज (हरियाणा) से की। इसके बाद दिल्ली में कई न्यूज वेबसाइट के लिए 4 साल तक कार्य किया। साल 2021 में बतौर कंटेंट राइटर हरिभूमि के Janta Tv में कार्य किया। फिर साल 2022 में पीआर एजेंसी में बतौर कंटेंट राइटर सेवा दी। अब दिसंबर 2022 से हरिभूमि के साथ सफर जारी है। खेल-कूद, लिखना और पढ़ना पसंद है। राजनीति में खास दिलचस्पी है। देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए नवीन को फॉलो करें…