Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने यूपी के 2 प्रवासी मजदूरों को गोली मारी

Terrorist Attack
X
Terrorist Attack
J&K Terrorist Attack: पिछले दो हफ्ते में कश्मीर घाटी में प्रवासी मजदूरों पर यह चौथा आतंकी हमला हुआ है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन शुरू किया है।

J&K Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शुक्रवार (1 नवंबर) को आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के दो प्रवासी मजदूरों पर गोलीबारी की। पुलिस ने बताया कि आतंकी हमले में जख्मी दोनों मजदूरों उस्मान मलिक और सोफियान की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। बता दें कि पिछले 2 हफ्तों में कश्मीर घाटी में प्रवासी मजदूरों पर यह चौथा आतंकी हमला है।

आतंकियों ने पिछले महीने गांदरबल में किया था अटैक
इससे पहले 20 अक्टूबर को आतंकियों ने सबसे घातक हमला किया था। तब गांदरबल जिले में एक सुरंग निर्माण स्थल पर गोलीबारी हुई थी। इस दौरान आतंकियों ने 7 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें एक स्थानीय डॉक्टर और बिहार के दो मजदूर शामिल थे। इस हमले में शामिल दो आतंकियों में से एक दक्षिण कश्मीर के कुलगाम का स्थानीय युवक बताया जा रहा है, जो 2023 में आतंकी संगठन से जुड़ गया था। जबकि दूसरे के पाकिस्तान से होने की संभावना जताई गई है।

गुरुवार को गई थी 2 सैनिकों और 2 पोर्टर्स की जान
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गुरुवार को गुलमर्ग के बोता पठरी में हुए हमले में शामिल आतंकियों के बारे में माना जा रहा है कि वे अगस्त की शुरुआत से अफरावत की ऊंचाई पर छिपे हुए थे। इस हमले में दो सैनिकों और दो पोर्टर्स की भी जान चली गई। पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story