रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ी मुश्किल: अपमानजनक टिप्पणी करने पर NCW ने किया तलब, समय रैना सहित अन्य क्रिएटर्स भी होंगे पेश

ranveer allahbadia Indias Got Laten episode
X
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ी मुश्किल: अपमानजनक टिप्पणी करने पर NCW ने किया तलब, समय रैना सहित अन्य क्रिएटर्स भी होंगे पेश
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर खूब निंदा हो रही है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने 17 फरवरी को उन्हें तलब किया है।

India's Got Latent Show controversy: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इंडियाज गॉट लेटेंट-शो में की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर चिंता जताई है। साथ ही ट्यूबर्स रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना सहित अन्य कंटेंट क्रिएटर्स व शो निर्माता तुषार पुजारी व सौरभ बोथरा को तलब किया है।

NCW अध्यक्ष ने जताई चिंता
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने मामले को गंभीरता से लिया है। कहा, इस तरह सार्वजनिक तौर पर टिप्पणियां करना बेहद निंदनीय है। समाज में इससे व्यापक आक्रोश है। समानता और आपसी सम्मान को ठेस पहुंची है।

17 फरवरी को सुनवाई
राष्ट्रीय महिला आयोग 17 फरवरी, 2025 को मामले की सुनवाई करेगा। सुनवाई के दौरान रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी नई दिल्ली स्थित NCW के कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है।

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना पर FIR दर्ज: कॉमेडी शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में पैरेंट्स को लेकर किया था Vulgar सवाल

क्या है पूरा मामला?
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मुखीजा 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में बतौर जज मौजूद थे। इस शो में आए कंटेस्टेंट से अल्लाहबादिया ने बेहद अश्लील सवाल पूछे। इस सवाल के चलते उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाएं हो रही हैं। इलाहाबादिया ने कंटेस्टेंट के माता-पिता को लेकर अभद्र सवाल किए हैं। समय रैना और जज पैनल पर बैठे अन्य लोगों ने भी हंसते हुए मजाक उड़ाया। शो का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story