रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना पर FIR दर्ज: कॉमेडी शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में पैरेंट्स को लेकर किया था Vulgar सवाल

FIR Against Ranveer Allahabadia and Samay Raina For Inappropriate Remarks On Indias Got Latent
X
हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया फेमस कॉमेडियन समय रैना के शो- 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में शामिल हुए थे।
FIR against Ranveer Allahabadia: फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। मशहूर कॉमेडियन समय रैना के कॉमेडी शो- 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

FIR against Ranveer Allahabadia: मशहूर कॉमेडियन समय रैना का हिट स्टैंड-अप कॉमेडी शो- 'इंडियाज गॉट लेटेंट' बुरी तरह विवादों में फंस गया है। शो में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahabadia) के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में रणवीर अलाहाबादिया और शो के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है साथ ही एक आरोप पत्र में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

उनके अलावा शिकायत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के नाम भी शामिल हैं जिनके खिलाफ कानूनी कदम उठाया गया है।

ये भी पढ़ें- म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस में हुई चोरी: स्टाफ पर 40 लाख उड़ाने का आरोप, दर्ज हुई FIR

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी पर हुए विवाद पर महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने ANI से बातचीत में कहा, "मुझे इसके बारे में पता चला है। मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है। चीजों को गलत तरीके से कहा और प्रस्तुत किया गया है। हर किसी को बोलने की आजादी है लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं... हमने अपने समाज में कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।"

क्या है मामला?
दरअसल, हाल ही में यूट्यूब पर प्रसारित हुए 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में जज के पैनल पर जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मुखीजा शामिल हुए थे। इस दौरान शो में आए एक कंटेस्टेंट से अल्लाहबादिया ने बेहद अश्लील सवाल पूछा था जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी बहुत आलोचनाएं हो रही हैं।

कंटेस्टेंट शो में अपना टैलेंट दिखाने आया था जिसके बाद जज के तौर पर बैठे अल्लाहबादिया ने उनसे उनके माता-पिता को लेकर अभद्र सवाल कर दिया। इसके बाद समय रैना और जज पैनल पर बैठे अन्य लोग उनकी इस बात को हंसते हुए बढ़ावा देते रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रणवीर अल्लाहबादिया के इसी सवाल पर विवाद खड़ा हो गया है और इंटरनेट पर उनके खिलाफ आलोचनाएं शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए लोग पूछ रहे हैं कि हमारे देश के इतने बड़े-बड़े सोशल मीडिया स्टार्स दिमाग में क्या घटिया बातें रखते हैं। लोग इस शो को लेकर कह रहे हैं कि समय रैना और अन्य लोग इस तरह की मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं और नई पीढ़ी को गलत दिशा में भेज रहे हैं। उनके खिलाफ इंटरनेट पर एफआईआर की मांग उठी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story