Rajkot Airport Terminal Accident: गुजरात में बड़ा हादसा, भारी बारिश के चलते राजकोट में गिरी एयरपोर्ट टर्मिनल की छत

Rajkot Airport Terminal Accident
X
Rajkot Airport Terminal Accident
Rajkot Airport Terminal Accident: जबलपुर, दिल्ली के बाद अब गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ। यहां भारी बारिश के चलते राजकोट एयरपोर्ट की छत गिर गई।

Rajkot Airport Terminal Accident: जबलपुर, दिल्ली के बाद अब गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ। यहां भारी बारिश के चलते राजकोट एयरपोर्ट की छत गिर गई। इसके साथ ही एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर पैसेंजर पिकअप और ड्रॉप एरिया में कैनोपी (छतरी) भी धराशायी हो गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें, जुलाई 2023 में ही राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण पीएम मोदी ने किया था। 1400 करोड़ से ज्यादा की लागत से इस एयरपोर्ट का निर्माण हुआ था।

दिल्ली एयरपोर्ट पर कल हुआ था हादसा
हालही में जबलपुर और दिल्ली में भी ऐसा ही हादसा हुआ है। टर्मिनल-1 की छत गिरने से एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया था, जिसकी चपेट में आकर कई कारें दब गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त अफरातफरी मच गई और लोग मदद के लिए चिल्लाते हुए दिखाई दिए।

जबलपुर में आयकर विभाग के अधिकारी की गाड़ी पर गिरी थी छत
डुमना एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। इसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। जिस समय हादसा हुआ उस वक्त आयकर विभाग में किराए पर लगी गाड़ी नंबर MP-20 ZC-5496 सहायक आयुक्त को डुमना एयरपोर्ट में छोड़ने गई थी। ड्राइवर ने गाड़ी को गो एंड डॉप एरिया में खड़ी कर रखी थी। करीब 11.30 बजे फ्रेबिक शेड कार पर गिर गया, जिसके कारण कार का ऊपरी हिस्सा व कांच पूरी तरह से टूट गया।

घटना की जांच के दिए निर्देश
एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुंदरता के लिए गो एंड डॉप एरिया में फैब्रिक कैनोपी लगाई गई थी। बारिश के कारण कैनोपी में पानी भर गया। पानी के वजन से फैब्रिक फट गया और पानी के फोर्स से नीचे खड़ी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई। घटना की जांच के निर्देश प्रोजेक्ट अधिकारी को दिए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story