Petrol Diesel Price Hike: चुनाव के बाद इस स्टेट में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ; जानें कितने बढ़े दाम

Petrol-Diesel Price MP
X
Petrol-Diesel Price MP
Petrol Diesel Price Hike: कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के बाद आम आदमी के लिए बुरी खबर है। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ा दिया है। पेट्रोल में 3 रुपए और डीजल में 3.02 प्रति लीटर बढ़ा दिया है।

Petrol Diesel Price Hike: कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के बाद आम आदमी के लिए बुरी खबर है। कर्नाटक राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी (Petrol-Diesel Price Hike) का ऐलान किया है। पेट्रोल में 3 रुपए और डीजल में 3.02 प्रति लीटर बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी सेल टैक्‍स में संशोधन के बाद आया है।

कर्नाटक में बढ़ाए गए दाम
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दाम कर्नाटक में बढ़ाए गए हैं। बाकी देश के अन्‍य राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

पेट्रोल-डीजल पर कितना बढ़ा टैक्‍स?
शनिवार को राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल पर कर्नाटक बिक्री कर 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत और डीजल पर 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया गया है।

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत बढ़कर अब 102.85 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। जबकि डीजल की कीमत 88.93 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। इससे पहले तक बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।

2021 में हुआ था दामों में बदलाव
बता दें कि इससे पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव नवंबर 2021 में हुआ था। तब भाजपा राज्य सरकार ने कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में मदद के लिए पेट्रोल की कीमतों में 13.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 19.40 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी।

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए, मुंबई में 104.21 रुपये, चेन्नई में 100.75 रुपये और कोलकाता में 103.94 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल की बात करें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में 87.62 रुपये है। मुंबई में डीजल की कीमत 92.15 रुपये है। चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story