New Army Chief: जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाली सेना प्रमुख की जिम्मेदारी, 40 साल पहले हुए थे आर्मी में भर्ती

new Army Chief General Upendra Dwivedi
X
New Army Chief General Upendra Dwivedi
New Army Chief: जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को 30वें सेना प्रमुख की समान संभाली। वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे सेवानिवृत्त हुए।

New Army Chief: जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को 30वें सेना प्रमुख की समान संभाली। वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे सेवानिवृत्त हुए। चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर ऑपरेशनल अनुभव रखते हैं। वे, इससे पहले सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। बता दें, जनरल द्विवेदी 40 साल पहले सेना में शामिल हुए थे। जनरल उपेंद्र द्विवेदी मध्यप्रदेश के रीवा जिला के रहने वाले हैं। उन्होंने रीवा की सैनिक स्कूल से पढ़ाई की थी।

जनरल द्विवेदी को 40 साल का अनुभव
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जन्म मध्यप्रदेश रीवा जिला के मोडिला गांव में 1 जुलाई 1964 को हुआ था। जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बड़े भाई पीसी द्विवेदी ने बताया कि इनकी प्रारंभिक शिक्षा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 4 वीं तक हुई। इसके बाद सैनिक स्कूल रीवा में दाखिला लिया। उन्हें 15 दिसंबर, 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री जम्मू और कश्मीर राइफल्स में कमीशन मिला था। उन्हें करीब 40 साल का अनुभव है।

कई अहम जिम्मेदारियां संभाली
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना के उप प्रमुख के रूप में नियुक्त होने से पहले 2022-2024 तक महानिदेशक इन्फैंट्री और जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (मुख्यालय उत्तरी कमान) सहित कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। जनरल द्विवेदी सेना का प्रभार ऐसे समय संभाला है, जब भारत चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) सहित विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है।

यहां से की पढ़ाई
बता दें, लेफ्टिनेंट द्विवेदी की पढ़ाई रीवा सैनिक स्कूल, नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस आर्मी वॉर कॉलेज से हुई। उन्होंने डीएसएससी वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज (महू) से भी कोर्स किया। इसके अलावा उन्हें USAWC, Carlisle, अमेरिका में प्रतिष्ठित एनडीसी समकक्ष पाठ्यक्रम में 'विशिष्ट फेलो' से सम्मानित किया गया। उनके पास रक्षा और प्रबंधन अध्ययन में एम फिल, सैन्य विज्ञान में दो मास्टर डिग्री हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story