Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे को 12वीं पुण्यतिथि पर PM मोदी समेत तमाम नेताओं ने किया याद

Balasaheb Thackeray 12th death anniversary
X
बालासाहेब ठाकरे को 12वीं पुण्यतिथि पर PM मोदी समेत तमाम नेताओं ने किया याद।
Balasaheb Thackeray: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 17 नवंबर को मराठा राजनीति के दिग्गज राजनेता बालासाहेब ठाकरे की 12वीं पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "मैं महान बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Balasaheb Thackeray: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मराठा राजनीति के दिग्गज राजनेता बालासाहेब ठाकरे की 12वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं महान बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने महाराष्ट्र के विकास और मराठी लोगों के सशक्तिकरण के लिए काम किया। वे भारतीय संस्कृति और लोकाचार के गौरव को बढ़ाने में दृढ़ विश्वास रखते थे। उनकी निर्भीक आवाज और अटूट भावना पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।"

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैं सनातन संस्कृति और राष्ट्रहित के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले प्रख्यात राजनेता बालासाहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करता हूं और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जब भी देश विचारधारा के प्रति समर्पण और सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धता की बात करता है तो बालासाहेब ठाकरे को निश्चित रूप से याद किया जाता है। सनातन संस्कृति और धर्म के प्रति बालासाहेब की प्रतिबद्धता, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी विचारधारा और राजनीतिक मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया, प्रेरणादायक है।"

यह भी पढ़ें: PM Modi Award: नाइजीरिया में ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर से सम्मानित हुए पीएम मोदी, PM ने कही यह बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी 12वीं पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं. मेरी संवेदनाएं उद्धव ठाकरे, आदित्य और पूरे शिवसेना परिवार के साथ हैं." शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में अपने पिता और शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और पार्टी के अन्य नेता भी थे।

बालासाहेब ठाकरे कौन थे?
बालासाहेब ठाकरे एक कार्टूनिस्ट और राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने शिवसेना की स्थापना की थी। उन्होंने मराठी भाषा के अखबार 'सामना' भी शरू किया। राजनीति में महत्वपूर्ण प्रभाव रखने के बावजूद ठाकरे ने अपने राजनीतिक जीवन के दौरान कभी कोई आधिकारिक पद नहीं संभाला। 17 नवम्बर 2012 को 86 वर्ष की आयु में हृदयाघात से उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा और तनाव के बीच NPP ने BJP सरकार से वापस लिया समर्थन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story