Lok Sabha Election: आंध्र प्रदेश की रैली में प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान- अब 4 जून को 400 पार, तीसरे कार्यकाल में लेंगे बड़े फैसले

Narendra modi election rally in palnadu
X
Narendra modi election rally in palnadu
Lok Sabha Election 2024:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए 15 से 19 मार्च तक दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में उनकी जनसभाएं होंगी।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव तरीखों आने के अगले दिन यानी रविवार (17 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आंध्र प्रदेश के पलनाडु में जनसभा को संबोधितं किया। इस दौरान तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और जनसेवा पार्टी चीफ पवन कल्याण भी मौजूद रहे। इसके बाद मोदी केरल जाएंगे और पलक्कड़ में रोड शो करेंगे। यहां भाजपा ने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को टिकट दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 15 से 19 मार्च तक दक्षिण भारत में चुनाव प्रचार करेंगे। यहां केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में उनकी जनसभाएं होंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने पलनाडु की रैली में कहा कि आज मैं आपके बीच आया हूं तो यहां ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का आशीर्वाद मिल रहा है। त्रिदेव के आशीर्वाद से हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल में देशहित के लिए और भी बड़े फैसले लेगी। इस बार परिणाम 4 जून को आएंगे, इसीलिए देश कह रहा है कि 4 जून को 400 पार। वे आज जन सेना पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे।

टावर पर चढ़े लोगों को मोदी ने दी समझाइश
पीएम मोदी की रैली में भारी जन सैलाब उमड़ा। यहां तक की कुछ लोग उन्हें सुनने के लिए एक बिजली के टावर पर चढ़ गए। तब मोदी ने उन्हें तुरंत टावर से उतरने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि आप लोगों को करंट लग सकता है। प्रधानमंत्री ने पुलिसकर्मियों से कहा- पुलिस के लोग उन्हें तुरंत नीचे उतारें। वहां बिजली के तार हैं, ये क्या कर रहे हैं। आपकी जिंदगी बहुत कीमती है। प्लीज नीचे आ जाएं। मीडियाकर्मियों ने आपकी फोटो ले ली है, नीचे आइए।

आंध्र में BJP-टीडीपी में सीटों का बंटवारा
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और टीडीपी के बीच सीटों का बंटवारा पहले ही हो चुका है। इसके मुताबिक, आंध्र प्रदेश में बीजेपी 6 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, टीडीपी 17 लोकसभा और 144 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

15 मार्च को केरल में हुई थी जनसभा
प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के पथानामथिट्टा में 15 मार्च को एक जनसभा की थी। उन्होंने कहा था कि केरल में इस बार कमल खिलेगा। यहां के लोग भी बोल रहे हैं कि अब की बार 400 पार। राज्य में कानून का राज खत्म हो चुका है। यहां चर्च के पादरियों पर भी हमले हो रहे हैं। कॉलेज कम्युनिस्ट गुंडों के अड्डे बन चुके हैं। यहां महिलाएं, युवा और सभी लोग भय के वातावरण में जीने को मजबूर हैं। यहां कांग्रेस और LDF का गठबंधन टूटेगा तभी आपको इन परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story