New BSF DG: एसएसबी के DG दलजीत सिंह चौधरी बने BSF के महानिदेशक; भारत-पाक सीमा सुरक्षा की मिली जिम्मेदारी

New BSF DG
X
New BSF DG: 1990 बैच के आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी ने BSF का नया महानिदेशक बनाया गया है।
1990 बैच के आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी ने BSF के नए महानिदेशक बनाया गया है। कश्मीर में हालिया आतंकी हमलों के बाद यह फैसला लिया गया है।

New BSF DG: 1990 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) दलजीत सिंह चौधरी (Daljit Singh Chaudhary) को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। शनिवार को उन्होंने नितिन अग्रवाल से कार्यभार संभाला, जिन्हें केंद्रीय सरकार द्वारा उनके मूल कैडर में वापस भेजा गया। BSF के DG के रूप में यह जिम्मेदारी चौधरी को तब मिली है जब हाल ही में जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी हमलों के बाद BSF की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।

अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे दलजीत सिंह चौधरी
दलजीत सिंह चौधरी मौजूदा समय में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। BSF के अतिरिक्त कार्यभार के साथ, अब वह भारत-नेपाल और भारत-भूटान की सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, चौधरी तब तक BSF के महानिदेशक का पद संभालेंगे जब तक कि स्थायी नियुक्ति नहीं हो जाती या फिर अगले आदेश नहीं आते।

जम्मू में आतंकी हमलों के बाद लिया गया फैसला
केंद्र सरकार ने यह फैसला जम्मू क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के बाद लिया है, जिनमें कई सेना और सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ नागरिक भी मारे गए थे। इन हमलों के मद्देनजर, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को और मजबूत करना जरूरी हो गया है। बता दें कि BSF की जिम्मेदारी पश्चिमी सीमा पर भारत-पाकिस्तान और पूर्वी सीमा पर भारत-बांग्लादेश की सुरक्षा की होती है।

नेपाल और भूटान सीमा की रक्षा करती है SSB
एसएसबी, जो कि दलजीत सिंह चौधरी की निगरानी में है, भारत की नेपाल और भूटान के साथ सीमा की सुरक्षा करता है। हाल ही में, केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने एसएसबी के उपमहानिदेशक योगेश बहादुर खुड़ानिया को भी उनके मूल ओडिशा कैडर में वापस भेजने का आदेश दिया है। इस प्रकार, BSF और SSB की सीमाओं की सुरक्षा के लिए यह निर्णय समय पर लिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story