Electoral Bonds डेटा चुनाव आयोग की साइट पर अपलोड: BJP टॉप पर, दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन; यहां देखें 736 पेज की पूरी लिस्ट

Electoral Bonds Data
X
Electoral Bonds Data
Electoral Bonds Data: सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डेटा चुनाव आयोग को सौंपा था, जिसे ईसी ने वेबसाइट पर जारी किया है। 

Electoral Bonds Data: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। दो अलग-अलग लिस्ट में कुल 763 पेज और हर एक पेज में करीब 46 एंट्री हैं। चंदा हासिल करने में भाजपा पहले, टीआरएस दूसरे और कांग्रेस तीसरे पायदान पर है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को लेकर सख्त रवैया अपनाते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लगाई थी और 12 मार्च तक डेटा इलेक्शन कमीशन को सौंपने का निर्देश दिया था। साथ ही कोर्ट ने कहा था कि चुनाव आयोग 15 मार्च तक इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bonds) का डेटा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करे।

EC ने एक दिन पहले ही अपलोड जारी किया
चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित तारीख से एक दिन पहले गुरुवार को ही एसबीआई की ओर से मिले चुनावी बॉन्ड डेटा को अपलोड कर दिया है। इसमें आयोग ने 12 अप्रैल 2019 तक 1 लाख रुपए और 1 करोड़ रुपए के बीच मूल्यवर्ग (denominations) के बॉन्ड की खरीद से जुड़ा डेटा शामिल किया है। इसे पूरी प्रक्रिया को पॉलिटिकल फंडिंग में पारदर्शिता को लेकर बड़ा कदम माना जा रहा है।

दोनों लिस्ट को जोड़कर कैसे देखें, ये नहीं बताया
इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी दो लिस्ट जारी की गई हैं। पहली लिस्ट में कंपनियों के नाम, तारीख और राशि का जिक्र है। जबकि दूसरी लिस्ट में पार्टियों के नाम, बॉन्ड की कीमत और भुनाए जाने की तिथि लिखी है। हालांकि, इन दोनों लिस्ट को एक-दूसरे से जोड़कर कैसे देखा जाए, यह कोई तरीका नहीं बताया गया। इसका अर्थ है कि किस कंपनी ने किस दल को डोनेशन दिया है। यह जानना मुश्किल है।

टॉप 5 पार्टी, जिन्हें मिला सबसे ज्यादा चंदा

राजनीतिक दल डोनेशन (करोड़ में) प्रतिशत
बीजेपी (BJP) 6060.50 47.46%
टीएमसी (TMC) 1609.50 12.60%
कांग्रेस (Congress) 1421.90 11.14%
भारत राष्ट्र समिति (BRS) 1214.70 9.51%
बीजू जनता दल (BJD) 775.50 6.07%

दो सूचियों में 763 पेज का डेटा, ये रही डिटेल
चुनाव आयोग की ओर से जारी चुनावी बॉन्ड डेटा के 2 पीडीएफ सेट में कुल 763 पेज हैं। एक पेज पर डोनेशन से जुड़ी करीब 46 एंट्री हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो 337X46= 15502 बार कंपनियों ने डोनेशन देने के लिए बॉऩ्ड खरीदे। जो कि दूसरी लिस्ट के मुताबिक 426x46= 19596 बार अलग-अलग राजनीतिक दलों को कंपनियों से प्राप्त हुए।

इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा देखने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाएं या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...

पहली लिस्ट: 337 पेज, इसमें इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाले कॉरपोरेट डोनर्स के नाम और उनके द्वारा गई राशि का जिक्र है।

दूसरी लिस्ट: 426 पेज, इसमें राजनीतिक दलों- भाजपा, कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, टीडीपी समेत अन्य दलों के नाम शामिल हैं। साथ ही उनको मिले चंदे की रकम भी लिखी गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story