हिजाब विवाद के बीच देवकीनंदन ठाकुर का सुझाव: कहा-बच्चों में अच्छे संस्कार चाहिए तो भगवान राम को पढ़ाएं, औरंगजेब पर बोले...

Devkinandan Thakur big statement On Lord Ram: राजस्थान में जारी हिजाब विवाद के बीच आध्यात्मकि संत व कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बड़ी बात कह दी। समाचार एजेंसी ANI से बात-चीत में उन्होंने मदरसों में भगवान राम को पढ़ाए जाने का सुझाव देते हुए औरंगजेब को भूलकर भी न पढ़ाने की बात कही। पूछा कि औरंगजेब ने ऐसा किया क्या है कि उसे पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए।
#WATCH via ANI Multimedia | मदरसों में श्री राम को पढ़ाए जाने को लेकर Devkinandan Thakur का बड़ा बयान, Aurangzeb पर भी कही ये बात https://t.co/USKQNOBqD5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024 आध्यात्मिक संत देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार चाहिए तो औरंगजेब को भूलकर भी स्कूल और मदरसों में नहीं पढ़या जाना चाहिए। भगवान राम को पढ़ाएंगे तो बच्चे संस्कारित होंगे और बड़े होकर वह चार नहीं एक ही शादी करेंगे। इससे परिवार समृद्ध होगा और समाज में सुस्ंस्कार आएंगे।
वीडियो देखें...
