दिल्ली दुनिया में सबसे प्रदूषित राजधानी: LG ने हेडलाइंस का उदाहरण देकर CM केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा- आशा है कोई ठोस कदम उठाएंगे

Delhi Pollution
X
Delhi Pollution
Swiss Pollution Report: दुनिया में प्रदूषण की स्थिति को लेकर यह रिपोर्ट स्विट्जरलैंड ने जारी की है। इसमें दुनियाभर के देशों की राजधानियों को शामिल किया गया। 

Swiss Pollution Report: दिल्ली दुनियाभर की राजधानियों में सबसे प्रदूषित शहर है। यह दावा हाल में आई एक स्विस रिपोर्ट में किया गया। इसमें भारत की राजधानी दिल्ली को दुनिया के प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप पर रखा गया है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एलजी वीके सक्सेना ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा।

जिसमें एलजी ने कहा- मैं आज आपका ध्यान परेशान करने वाली नेशनल हेडलाइनंस की ओर आकर्षित करने के लिए लिख रहा हूं- "दिल्ली- फिर से दुनिया की सबसे प्रदूषित-अपवित्र राजधानी।" उम्मीद है कि आने वाले महीनों में आप कुछ ठोस कदम उठाएंगे।

राहगीर बोले- सरकार को उपाय करना चाहिए
दिल्ली के एक राहगीर ने कहा कि प्रदूषण तो सबको परेशान कर रहा है। लोगों को सर्दी जुकाम रहता है। प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। पॉल्यूशन के कारण बहुत परेशानी हो रही है। लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत आने लगी है। सरकार को कुछ उपाय करना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story