BJP MP जयंत सिन्हा नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: पार्टी से चुनावी ड्यूटी नहीं देने का अनुरोध किया, क्लाइमेट चेंज से निपटने पर करेंगे फोकस

Jayant Sinha Lok Sabha elections
X
बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से डायरेक्ट इलेक्शन ड्यूटी से राहत देने की मांग की है।
Jayant Sinha Lok Sabha elections: बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रत्यक्ष चुनावी ड्यूटी से राहत देने की मांग की है। सांसद ने कहा है कि इकोनॉमिक और गवर्नेंस के मुद्दे पर पार्टी के साथ काम करते रहेंगे।

Jayant Sinha Lok Sabha elections: पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर के बाद बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने भी चुनाव में किसी भी प्रकार की भूमिक नहीं निभाने का संकेत दिया है। बीजेपी अध्यक्ष पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से चुनाव में किसी प्रकार के प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है। जिससे संकेत मिलता है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। सिन्हा के मुताबिक, वह चुनावी ड्यूटी से छुट्टी लेकर वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
सांसद ने एक X पर इससे जुड़े दो पोस्ट किए। सांसद ने लिखा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे प्रत्यक्ष चुनावी ड्यूटी से मुक्त करने का अनुरोध किया जिससे में भारत समेत दुनिया भर में क्लाइमेट चेंज से निपटने की अपनी कोशिशों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। हालांकि, मैं इकोनॉमिक और गवर्नेंस के मुद्दे पर पार्टी के साथ काम करता रहूंगा।

बीजेपी नेतृत्व का आभार प्रकट किया
एक अन्य पोस्ट में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने लिखा बीते दस साल में मुझे भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके साथ ही मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी नेतृत्व ने कई मौके दिए जो मेरे लिए आशीर्वाद की तरह है। मैं इन सभी के लिए हार्दिक कृतज्ञता प्रकट करता हूं।

गौतम गंभीर ने राजनीति से बनाई दूरी
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने भी सक्रिय राजनीति से दूर जाने का ऐलान कर दिया है। क्रिकेटर ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वे 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दें कि गौतम गंभी पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं। क्रिकेटर ने कहा है कि वह अब राजनीति से दूरी बनाकर एक बार फिर से क्रिकेट पर फोकस करने की योजना बना रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story