AGTF की बड़ी कार्रवाई: लॉरेंस गैंग को ऑपरेट करने वाला दुबई में गिरफ्तार; धमकी भरे कॉल करता था आदित्य

AGTF Arrested Aditya Jain
X
AGTF Arrested Aditya Jain
AGTF Arrested Aditya Jain: राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बड़ी कार्रवाई की है। लॉरेंस गैंग को ऑपरेट करने वाले आदित्य जैन को AGTF ने दबोच लिया है।

AGTF Arrested Aditya Jain: राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बड़ी कार्रवाई की है। लॉरेंस गैंग को ऑपरेट करने वाले आदित्य जैन को AGTF ने दबोच लिया है। टास्क फोर्स आदित्य को दुबई से गिरफ्तार कर शुक्रवार (4 अप्रैल) को जयपुर लेकर पहुंचेगी। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी आदित्य लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा के लिए विदेश में बैठ कर धमकी भरे फोन करता था। इतना ही नहीं आदित्य जबरन वसूली, गोलीबारी और अन्य अपराधों में वांटेड था।

आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
AGTF की टीम आरोपी आदित्य लंबे समय से तलाश रही है। राजस्थान में आने वाले धमकी भरे कॉल की जांच करने पर टोनी के बारे में जानकारी मिलती थी। डीआईजी योगेश यादव ने आदित्य के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था। इसके बाद AGTF ने आदित्य को यूएई में ढूंढ लिया। फिर सीबीआई के माध्यम से यूएई को इंटरपोल रेफरेंस भेजा। रेड कॉर्नर नोटिस और इंटरपोल रेफरेंस के आधार पर यूएई पुलिस अधिकारियों ने आदित्य जैन को हिरासत में लिया था।

इसे भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi: मुंबई में क्या कर रही लॉरेंस गैंग? जांच में जुटी क्राइम ब्रांच पुलिस; अंधेरी से गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ

लॉरेंस गैंग को लेकर होगी पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, AGTF की टीम आदित्य जैन को लेकर नागौर के लिए रवाना हो गई। सूत्रों का कहना है कि धमकी वाले कॉल्स, लॉरेंस गैंग के नागौर सहित अन्य जिलों में एक्टिव मेंबर्स को लेकर आदित्य से पूछताछ हो सकती है। इससे पहले आरोपी गैंगस्टर करीब डेढ़ घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही रखा गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story