गर्मियों में अपनी त्वचा को मुलायम बनाएं रखने के लिए करें पुदीने का इस्तेमाल

01 Apr 2024

फोटो क्रेडिट: Google

गर्मी का मौसम शुरू होते ही त्वचा पर भी इसका असर दिखना शुरू हो जाता है। त्वचा ज्यादातर गर्मी के कारण टैन हो जाती है।

सनबर्न भी अक्सर लोगों को परेशान करता है। दूसरी तरफ, तैलीय त्वचा वाले लोगों को चेहरे पर पसीने के कारण मुंहासे भी निकलने लगते है।

ऐसे में अगर आप गर्मियों में इन समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो त्वचा की देखभाल के लिए पुदीने का इस्तेमाल करें।

गर्मियों में गर्मी के कारण सनबर्न एक बहुत ही आम समस्या है। धूप से झुलसी त्वचा पर पुदीने के रस या पुदीने के तेल में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से राहत मिलती है।

अक्सर गर्मी के कारण त्वचा टैन हो जाती है। ऐसे में चेहरे पर निखार लाने और टैनिंग हटाने के लिए त्वचा पर पुदीने की पत्तियों का पेस्ट लगाएं। इस पेस्ट को लगाने से चेहरे से टैनिंग दूर हो जाती है।

तैलीय त्वचा वाले लोगों को गर्मियों में मुंहासों की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और पुदीना का फेस पैक लगाने से ये समस्या दूर हो जाती है। इस पैक को चेहरे पर लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है।

अगर चेहरे की त्वचा बेजान है तो टमाटर का रस और चंदन पाउडर, गुलाब जल और पुदीना फेस पैक का इस्तेमाल करें। 5 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और 2 हफ्ते में त्वचा साफ हो जाएगी।