हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर बनाएं फेस सीरम
आजकल सभी महिलाएं चाहती हैं कि उनकी त्वचा बेदाग और ग्लोइंग हो। ताकि वे सुंदर दिख सकें।
इसके साथ ही निखरी त्वचा पाने के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन कभी-कभी वो प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को सूट नहीं करते है और इस वजह से आपकी त्वचा पर नुकसान पहुंचने लगता है।
ऐसे में हम आपको कुछ होममेड सीरम बनाने की विधि बताएंगे। जिससे त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और आपका फेस भी काफी ग्लोइंग हो जाएगा।
स्किन केयर के लिए हल्दी सीरम बेहद फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है।
हल्दी सीरम बनाने के लिए सबसे पहले हल्दी पाउडर लें और उसमें नारियल तेल को मिक्स करके किसी कांच के कंटेनर में रख दें।
जब भी चेहरे की क्लिनिंग करनी हो, तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद फेल पर अच्छे से मॉइस्चराइजर लगा लें।
नींबू सीरम चेहरे के निखार लाने में काफी मदद करता है और फेस के काले धब्बों को कम करने के साथ-साथ स्किन की चमक भी बढ़ाता है।
नींबू सीरम बनाने के लिए नींबू के रस में गुलाब जल और विटामिन-ई तेल की कुछ बूंदों को मिलाकर एक नेचुरल सीरम तैयार कर लें।
इसे किसी गहरे रंग के बोतल में रख दें और सोने से पहले इसे अच्छे से अपने चेहरे पर लगा लें।