मेकअप करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल

आजकल लड़कियां अपने लुक्स का बहुत ध्यान रखती है और हर महिला की लाइफ में मेकअप की काफी अहमियत होती है।
लेकिन मेकअप करते वक्त महिलाएं छोटी-छोटी गलियां कर जाती है। ऐसे में हम आपको बताएंगे। कि मेकअप करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने से आपका फेस में और निखान आ जाचा है लेकिन लगाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आपने पाउडर ज्यादा तो नहीं लगा लिया। इससे आपका खराब हो सकत है।
कंसीलर को हमेशा उंगलियों से टैप करके और आंखों के नीचे, नाक के आस-पास लगाना चाहिए। इसके बाद कंसीलर ब्रश की मदद से इसे फाइनल टच देना चाहिए।
मेकअप करते समय आई मेकअप का भी खास ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप अपने लुक को निखारना चाहती हैं, तो सही आई शेड्स का चुनाव करें।
क्योंकि आंखों के आसपास गहरे और स्‍ट्रॉन्‍ग रंगों वाले आई शैडो के इस्‍तेमाल की वजह से आप उम्र दराज नजर आ सकती हैं।
अगर आप मेकअप करने जा रही हैं, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि भूलकर भी ड्राई स्किन पर मेकअप न करें।
क्योंकि ड्राई स्किन पर मेकअप करने से त्वचा पर रिंकल्स नजर आने लगते हैं। ऐसे में मेकअप करने से पहले आप अपनी स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करें।
मेकअप करते समय लिपस्टिक का बेहद ध्यान देना चाहिए क्योंकि आप जब भी मेकअप कर रही हों, तो अपनी स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक के शेड का चुनाव करें।
More Stories