Sun Tanning से झुलस गया चेहरा? इन 5 फेस पैक से आएगा निखार
गर्मियों में त्वचा से जुड़ी कई तरह की स्मस्याएं हो जाती हैं। तेज चिलचिलाती धूप में निकलने से सन टैनिंग हो जाती है।
सूरज की किरणें त्वचा को अंदर तक झुलसा देती हैं। सनबर्न और टैनिंग की वजह से चेहरा काला और खुश्क हो जाता है। इसे छुड़ाने के लिए इन 5 फेस पैक का इस्तमाल करें।
टमाटर-दही फेसपैक: 1 टी स्पून दही में टमाटर का रस और शहद मिला लें। इस फेसपैक को 10-15 के लिए लगाकर धोएं। तरंत इफेक्ट दिखेगा।
बेसन-हल्दी फेसपैक: ये टैनिंग के लिए रामबाण उबटन है। दही में चुटकीभर हल्दी, शहद, गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर लगाएं। इसे हफ्तें में 3 बार करें।
खीरा-आलू फेसपैक: आलू का रस निकाल लें। इसमें खीरे पीसकर मिलाएं। 15-20 के लिए टैनिंग एरिया में लगाकर धो लें। निखार दिखना शूरू हो जाएगा।
कच्चा दूध-चावल का आटा: 1 चम्मच चावल के आटे में 1 चम्मच कच्चा दूध और शहद मिलाएं। ये पैक रोजाना इस्तमाल कर सकेत हैं।
पपीता- शहद फेसपैक: पपीते के रस में शहद और एलोवेरा जेल मिलाएं और टैनिंग एरिया में इस पैक से मसाज करें। इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।