झुलसती गर्मी में पिएं Mint Lemonade, 5 मिनट में कर देगा तरोताजा

गर्मी का तापमान दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। तपती गर्मी में शिकंजी या लैमोनेड पीना सभी को पसंद आता है।
अगर आपको मिंट लैमोनेड का फ्लेवर पसंद है तो इसे आप सिर्फ 5 मिनट में घर पर आसानी से बना सकते हैं।
इसे पीते ही आप तरोताजा महसूस करेंगे। तो जान लें गर्मी की पसंदीदा मिंट लेमनेड ड्रिंक की रेसिपी...
सामग्री: 1 नींबू, 4 टी स्पून चीनी पाउडर, 8-10 आईस क्यूब, 8-10 पुदीना के ताजे पत्ते, 2 ग्लास पानी, चुकीभर काला नमक
Recipe: सबसे पहले पानी और चीनी को एक जार में घोल लें। अब पुदीने के पत्तों को एक बर्तन में कूट लें। नींबू का रस भी निकालकर रख लें।
- अब एक जार में आइस क्यूब्स को क्रश कर लें। इसमें क्रश किए पुदीना के पत्ते डालें। चुटकी भर नमक डालकर इसमें चीनी वाला पानी का घोल मिलाएं।
- अब घोल में नींबू का रस मिलाएं और चम्मच से शेक करें। रेडी है एनर्जी ड्रिंक मिंट लेमनेड।
More Stories