कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए रोजना रात में करें, बस ये काम
महिलाएं अक्सर कोरियन जैसी त्वचा पाने का सपना देखती हैं। इसके लिए वह स्किन केयर ब्यूटी प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं।
लेकिन इसके बावजूद उनकी त्वचा में निखार नहीं आ पाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिसे आप रोजाना रात में इस्तेमाल कर सकती हैं।
कोरियन ग्लोइंग स्किन पाने के लिए नाइट क्रीम बेहद जरूरी है। नाइट क्रीम आपके चेहरे के खोए हुए निखार को वापस लाने में भी मदद करेगा।
नाइट क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में दो चम्मच चावल का पानी और दो चम्मच दूध, दो चम्मच एलोवेरा जेल लें।
इसके साथ ही इसमें विटामिन ई का एक कैप्सूल और एक चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे।
इसे तब अच्छे से मिलाते रहें, जब तक यह क्रीम की तरह ना बन जाएं। आप इस क्रीम को 7 दिनों तक फ्रिज में स्टोर करके भी रख सकते हैं।
कोरियन जैसा निखार लाने के लिए आप रोजाना रात में अपने चेहरे को धोने के बाद इस क्रीम को फेस पर अप्लाई करें। इससे आपका चेहरा बेदाग होगा और आपकी खूबसूरती में निखार आएगा।