बढ़ाना चाहते हैं अपनी खूबसूरती, तो आज ही ट्राई करें होममेड कॉफी फेस पैक
आजकल हर महिलाएं अपने चहरे के निखार को लेकर काफी चिंतित रहती हैं और अपनी त्वचा की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए कई तरह के उपाय अजमाती हैं।
हालांकि, कई केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स हमारे स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ आसान घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने खोए हुए निखार को वापस पा सकती हैं।
अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए महिलाएं कॉफी का इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉफी फेस मास्क त्वचा को निखारने में बेहद मददगार होती है। तो आइए जानते हैं त्वचा निखारने के कुछ आसान उपाय...
कॉफी और हल्दी पाउडर फेस फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े चम्मच कॉफी और आधा चम्मच हल्दी पाउडर लें। अब उसमें दो चम्मच दूध को मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।
फिर इसे पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इसे करीब 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद इसे फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
इसके साथ ही कॉफी और एलोवेरा जेल फेस मास्क बनाने के लिए दो बड़े चम्मच में एलोवेरा जेल लें और उसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं। फिर इसमें थोड़ा सा दूध मिक्स करें।
अब इसे अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 10 से 15 मिनट तक रहने दें। उसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
कॉफी और एलोवेरा से ब्लैक हेड्स खत्म करने में बेहद मददगार होती है। इसके साथ ही कॉफी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो चेहरे की खूबसूरती और त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।