इन फूलों से तैयार करें होली के नेचुरल रंग-बिरंगे गुलाल
होली का त्योहार आने में बस चंद दिन बचे है। ऐसें में हर कोई होली की तैयारियों में जुट गए हैं। होली में लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं देते हैं। लेकिन कई बार कैमिकल युक्त कलर स्किन को खराब कर देते हैं।
इसलिए ज्यादातर लोग हर्बल रंगों से होली खेलना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी रैशेज, खुजली जैसी समस्या के बिना अच्छे से होली एंजॉय करना चाहते हैं।
इस बार की होली पर खुशबूदार और बिल्कुल नेचुरल कलर्स का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप घर पर ही इन नेचुरल कलर को फूलों से तैयार कर सकते है।
इन रंगों को बनाने के लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये रंग आपके गार्डन में लगे रंग-बिरंगे फूलों से भी बन जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आप अपने गार्डन के किन-किन फूलों से होली के रंग तैयार कर सकते है...
होली के नेचुरल कलर्स बनाने के लिए गुड़हल के फूलों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए गुड़हल के फूलों को कुछ दिनों तक धूप में सुखा लें।
जब इस फूल की पत्तियां पूरी तरह सूखकर बिलकुल कड़क हो जाएं। तो इसको मिक्सी में पीस लें। अब ये पाउडर बन चुका होगा और अब इसमें थोड़ा सा मैदा मिला लें। जिसके बाद आपका लाल रंग तैयार है।
इसके साथ ही आप लाल गुलाब से भी होली नेचुरल कलर तैयार कर सकते है। इसको बनाने के लिए भी गुलाब की पत्तियों को अच्छी तरह धूप में सुखा लें। फिर इसे पीसकर इसमें मैदा मिला लें और आप बिना मैदा के भी इस रंग से होली खेल सकते हैं।
गेंदे के फूलों से आप पीले रंग का गुलाल बना सकते है। इसके लिए आप गेंदे के फूलों को सुखा कर पीस लें और इस पीसे हुए फूल में मैदा मिलाकर पीला या नारंगी रंग तैयार किया जा सकता है।
इसके साथ ही आप चाहें तो गेंदे के फूलों को पानी में उबाल कर उनसे लिक्विड कलर भी तैयार कर सकते हैं।