गर्मियों में दिखना है कूल, तो ट्राई करें ये डेनिम वियर

डेनिम एक ऐसा आउटफिट है जो हमेशा से ही ट्रेंड में चला आ रहा है। हलांकि, बदलते वक्त के साथ इसके डिज़ाइन में बदलाव देखने को मिले है लेकिन ये कभी ट्रेंड से बाहर नहीं हुआ है।
अगर आप भी कैजुअल आउटिंग को लेकर कनफ्यूजन हैं, तो डेनिम के साथ कलरफुल टी-शर्ट पहनकर आप मिनटों में तैयार हो सकते हैं।
डेनिम की सबसे खास बात ये है कि गर्मियों और सर्दियों का तो ये बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन अब इसमें और भी कई तरह की वैराइटी आने लगी है। जो आप गर्मियों में कैरी कर सकती हैं तो आइए देखते है इसके ऑप्शन्स..
ग्रर्मियों में डेनिम ड्रेस सबसे बेस्ट ऑप्शन है जो आपको बहुत ही क्लासी एंड कूल लुक देगा। आप नी लेंथ, फ्लोर लेंथ, मिडी, बॉडीकॉन जैसी ढेरों वैराइटी को ट्राई कर सकती हैं।
इसके साथ ही डेनिम टॉप को आप कॉटन के लूज या फिटेड बॉटम के साथ कैरी कर सकती हैं।
ग्रर्मियो में डेनिम के जंपसूट भी सबसे बेस्ट हैं। आप इसे डे आउटिंग, डिनर डेट या फिर ऑफिस का कोई भी फंक्शन हो। उसमें पहन सकती हैं।
यदि आपका मन थोड़ा और एक्सपेरिमेंट करने का है तो आप डेनिम की साड़ी का भी ऑप्शन चुन सकती है। इसे आप किटी पार्टी, फ्रेंड्स के साथ आउटिंग पर कैरी सकती हैं।
More Stories