घर से कॉकरोच, मच्छर, छिपकली और चूहे भगाने की आसान ट्रिक
अगर आप भी मच्छरों की समस्या से काफी परेशान हैं, तो घर में नीम की सूखी पत्ती जलाएं। ऐसा करने से मच्छर भाग जाते हैं।
घर में चूहे से सबसे ज्यादा परेशान करते हैं। ऐसे में चूहों की समस्या से निजात पाने के लिए प्याज के टुकड़े को रखें। उस जगह पर चूहे नहीं आएंगे।
किचन में कॉकरोच सबसे ज्यादा पाए जाते हैं। किचन के कोने में लौंग रखने से कॉकरोच नहीं आते हैं।
छिपकली को घर से भगाने का सबसे आसान तरीका, काली मिर्च का पाउडर मिलाकर स्प्रे करने से छिपकली गायब हो जाती हैं।
मक्खियां अक्सर सभी जगहों पर आकर बैठ जाती हैं, जिससे गंदगी बढ़ जाती है। घर में कपूर जलाने से उसके धुएं से मक्खियां भाग जाती हैं।
अगर आपके भी फ्रीज से बदबू आती है तो एक कटोरी में बेकिंग सोडा भरकर फ्रीज में रख दें। ऐसा करने से फ्रीज से बदबू नहीं आएगी।
घर में अक्सर मकड़ियां जाले बना लेती हैं। अगर आप मकड़ियों को घर से भगाना चाहते हैं, तो पानी में नमक मिलाकर स्प्रे कर दें।
जूते में बदबू की समस्या से ज्यादातर लोग जूझते रहते हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो रात के समय जूते में बेकिंग सोडा डालकर रख दें, सुबह तक बदबू खत्म हो जाएगी।