Recipe: एक पैन में 1 चम्मच तेल डालें। इसमें मूंगफली दाने, हरी मिर्च, करी पत्ते, पुदीना पत्ते, अदरक और चना दाल डालकर इसे भूनें।
- इसमें इमली और ताजा नारियल के छोटे टुकड़े डालें और 1 मिनट तक पकाएं। गैस बंद कर के इसे ठंडा करें। इसके बाद एक मिक्सर जार में धनिया डालकर इसकी चटनी बना लें।
- अब चटनी को बाउल में निकाल लें। अब तड़के के लिए एक पैन में तेल डालें, इसमें सरसों के दाने, उरद दाल, हींग और खड़ी लाल मिर्च डालें।
- गर्म होने पर चटनी में इसका तड़का लगाएं और इडली या डोसे के साथ सर्व करें।