बस 6 चीजों से 5 मिनट में तैयार करें टेस्टी गार्लिक ब्रेड, जानें Recipe

बच्चों से लेकर बड़ों तक गार्लिक ब्रेड खाना सभी को पसंद आता है। रेस्टोरेंट, होटेल्स में मैगी, पास्ता स्पेगेटी के साथ गार्लिक ब्रड सर्व की जाती है।
बाजार में तो गार्लिक ब्रेड मिल ही जाती है पर आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं, वो भी सिर्फ 6 सामग्रियों से। तो नोट कर लें इसकी रेसिपी।
सामग्री: 5-6 रेगुलर ब्रेड, 8-10 बारीक कटी लहसुन की कली, बटर, चिली फ्लेक्स, पिज्जा सीजनिंग, हरी धनिया के पत्ते, चुटकीभर नमक
Recipe: इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बटर के हल्का पिघला लें। इसमें बारीक कटा लहसुन मिलाएं।
- अब चीली फ्लेक्स, पिज्जा सीजनिंग, धनिया पत्ती और चुटकीभर नमक डालें। एक चम्मच की सहायता से इसका मिक्स्चर बना लें।
- अब स्पनू से ब्रेड स्लाइस पर बटर के पेस्ट को अच्छे से स्प्रेड करें।
- 5-10 मिनट के लिए ओवन में रखें और क्रिस्प कर लें। तैयार है गार्लिक ब्रेड।
More Stories