अक्सर मीठे में कुछ टेस्टी खाने का मन कर जाता है। बर्थडे या पार्टीज़ के अलावा भी केक खाने का मन अक्सर करता है।
अगर आपको बेकिंग का शौक है तो हम लेकर आएं हैं बिस्किट से बनने वाले टेस्टी केक की रेसिपी, जो सिर्फ 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है। नोट करलें सामग्री और रेसिपी
सामग्री: 2-3 पैकेट बिस्किट (किसी भी प्रकार के ले सकते हैं), 1 कप दूध, 1 कप चीनी, ईनो सॉल्ट, बटर या ऑयल, चॉकलेट सिरप या कोको पाउडर
- सबसे पहले बिस्किट को एक मिक्सर जार में निकाले और अच्छे से पीस लें। अब बर्तन में अलग निकालकर चीनी को पीस लें। दोनों को मिक्स कर लें।
- अब एक बाउल में बिस्किट-चीनी के मिक्सचर में 1 कप दूध, चुटकीभर नमक, कोको पाउडर और बटर मिलाएं। इसका घोल बना लें। इसमें ईनो सॉल्ट डालकर एक मोल्ड में सेट करें।
- घोल को प्री हीट माइक्रोवेव में 10 मिनट तक बेक करें। तैयार है टेस्टी टॉकलेट बिस्किट केक।