bollywood stars ki kismat chamkane vale ratna-रत्न क्या सच में आपकी किस्मत को चमका देते हैं, ज्योतिष में विश्वास रखने वाले लोग इन रत्नों के प्रभाव को मानते हैं। बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे भी इन रत्नों पर विश्वास करते हैं। महानायक अमिताभ बच्चन हो या सलमान खान, संजदत्त, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय से लेकर एकता कपूर तक के हाथों में आपने रत्न जड़ित अंगुठी देखी होगी। तो आइए जानते हैं ये चर्चित सितारे कौनसा रत्न धारण करते हैं।