बालों की खुजली कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

26 Mar 2024

फोटो क्रेडिट: Google

गर्मियां आते ही बालों और त्वचा की समस्याएं भी आम हो जाती हैं और ऐसी ही एक समस्या है स्कैल्प पर अत्यधिक पसीना आना।

सिर में अत्यधिक पसीना आने से खुजली, लालिमा और संक्रमण जैसी समस्याएं हो सकती हैं। स्कैल्प में पसीने का कारण ब्लॉकेज हो सकता है।

ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आज हम आपको यहां बताएंगे कि अगर ज्यादा पसीने के कारण सिर में खुजली की समस्या है तो कैसे दूर करें।

बालों की खुजली कम करने के लिए दही लगाएं। दही से सिर में मसाज करने से खूजली दूर हो जाती है और इसे सप्ताह में दो बार लगाएं।

इसके साथ ही प्याज के रस से बालों की खुजली को दूर किया जा सकता है इसके लिए प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े काट लें और फिर इसे मिक्सी में पिस लें।

इससे प्याज का रस निकल आएगा। इसके बाद इस रस को कॉटन की सहायता से स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और करीब 20 मिनट बाद बालों को धो लें ।

बालों की खुजली से राहत पाने के लिए नीम की पत्तियां लें और इसमें गुड़हल की कुछ पत्तियां और पानी डालकर इसे अच्छी तरह से उबाल लें।

इसके बाद इसे अच्छी तरह से अपने बालों पर लगाएं। इससे आपकी सिर की खुजली मिनटों में दूर जाएगी।