जब खाना हो कुछ स्पेशल, तो घर में बनाएं देसी स्प्रिंग रोल
अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो हो जाइए बेफ्रिक और बनाइए टेस्टी और हेल्दी स्प्रिंग रोल और पिज्जा।

X
haribhoomi.comCreated On: 5 Sep 2015 12:00 AM GMT

लजीज पिज्जा हो या स्प्रिंग रोल, इसका स्वाद तो सबको ही भाता है हर किसी का खाने को दिल भी ललचाता है लेकिन बाहर के हाइजिन का ध्यान रखते हुए हर वक्त इसे खाना संभव नहीं। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो हो जाइए बेफ्रिक और बनाइए टेस्टी और हेल्दी स्प्रिंग रोल और पिज्जा।
Next Story