Fashion Tips: रोका सेरेमनी के लिए बेस्ट है एक्ट्रेस तान्या शर्मा के लेटेस्ट लहंगा-साड़ी कलेक्शन, देखें Photos

Fashion Tips
X
Fashion Tips: रोका सेरेमनी के लिए बेस्ट है एक्ट्रेस तान्या शर्मा के लेटेस्ट लहंगा-साड़ी कलेक्शन, देखें Photos।
Fashion Tips: यदि आपका जल्द ही रोका होने वाला हैं, तो आप एक्ट्रेस तान्या शर्मा के लेटेस्ट लहंगा-साड़ी कलेक्शन से आईडिया ले सकती हैं। आइए देखें फोटो..

Fashion Tips: दिवाली के बाद से ही देशभर में शादियां शुरू होने लगती है। इस सीजन में भरमार शादियां है। ऐसे में यदि जल्द ही आपका रोका या इंगेजमेंट होनी वाली है तो आप अपने लुक को खास और क्लासी बनाने के लिए एक्ट्रेस तान्या शर्मा के लहंगा-साड़ी कलेक्शन से आईडिय़ा ले सकती हैं।

लड़कियों को अपनी शादी के हर फंक्शन को लेकर कई प्रकार के अरमान होते है। साथ ही वह चाहती है कि वे सबसे अधिक खूबसूरत और खास लगें। इसलिए आज हम यहां आपको टीवी एक्ट्रेस तान्या शर्मा के लेटेस्ट लहंगा-साड़ी कलेक्शन को बताने जा रहे हैं, जिसे आपको भी जरूर ट्राई करना चाहिए है। आइए देखें फोटो..

 Tanya Sharma
Tanya Sharma

यदि आप अपनी रोका सेरेमनी में ग्लैमरस लुक पाना चाहती है, तो एक्ट्रेस तान्या का यह मल्टीकलर लहंगा आपके लिए एकदम परफेक्ट है। आजकल इस प्रकार के कलर के सिंपल और एस्थेटिक लहंगा काफी ट्रेंड में है, जिसे पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

Tanya Sharma
Tanya Sharma

यदि आप इंगेजमेंट में कुछ लाइटवेटेड और सिपंल चाहती है, तब तान्या के इस ब्लू रंग के लहंगे को ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने इस लहंगे को लंबे-बडे़ झुमके और काफी लाइट मेकअप के साथ कैरी किया है। इस प्रकार का लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं।

Tanya Sharma
Tanya Sharma

अगर आप अपने रोका सेरेमनी में लहंगा नहीं पहनना चाहती है, तब आप इस तरह की कोई एम्ब्रॉयडरी बर्क वाली साड़ी को पहन सकती है। इस प्रकार की साड़ी पहनने पर बहुत सुंदर और क्लासी लगेगी।

Tanya Sharma
Tanya Sharma

मल्टीशेड की यह लहंगा-साड़ी बेहद खूबसूरत है, जो इंगेजमेंट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस प्रकार की ड्रेस लहंगा और साड़ी दोनों का लुक देती है।

Tanya Sharma
Tanya Sharma

एक्ट्रेस का यह पर्पल कलर का लहंगा भी काफी खूबसूरत है, जिसे आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। इस प्रकार का लहंगा पहनने पर आप सबसे सुंदर लगेंगी।

Tanya Sharma
Tanya Sharma

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story