Striped Blouse for Diwali : इस दिवाली साड़ी को दें मॉडर्न टच, स्ट्रिप्स वाले ब्लाउज के साथ पाएं अनोखा और आकर्षक लुक

striped blouse design
X
दिवाली के लिए स्ट्रिप्स वाले ब्लाउज
साड़ी के साथ स्ट्रिप्स वाले ब्लाउज का विकल्प अपनाकर देखें। आइए, जानते हैं कि इस दिवाली कौन-कौन से स्ट्रिप्स ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को खास बना सकते हैं।

Striped Blouse for Diwali : दिवाली के खास मौके पर हम साड़ी तो पहनने का मन बना लेते हैं। लेकिन कई बार हमें ब्लाउज के डिजाइन किस तरह के बनवाएं, ये समझ नहीं आता, क्या आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है। तो साड़ी के साथ स्ट्रिप्स वाले ब्लाउज का विकल्प अपनाकर देखें। आइए, जानते हैं कि इस दिवाली कौन-कौन से स्ट्रिप्स ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को खास बना सकते हैं।

हॉल्टर नेक स्ट्रिप्स ब्लाउज

हॉल्टर नेक डिजाइन ब्लाउज में चारों ओर स्ट्रिप्स होती हैं जो ब्लाउज को खूबसूरती से संभालती हैं। यह डिजाइन गहरे रंग की साड़ी के साथ विशेष रूप से शानदार लगता है। यदि आप चाहती हैं कि इस दिवाली अलग और आकर्षक दिखें, तो हॉल्टर नेक स्ट्रिप्स ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को पहनें। यह लुक न केवल मॉडर्न है बल्कि फेस्टिवल में आपको सबसे अलग दिखाएगा। साथ ही, हॉल्टर नेक डिज़ाइन गर्दन और कंधों को खूबसूरती से उभारता है, जिससे आपकी पूरी पर्सनालिटी निखार जाती है।

Halter Neck Striped Blouse
हॉल्टर नेक स्ट्रिप्स ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेक स्ट्रिप्स ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेक डिजाइन खूबसूरत लगते हैं। इसका डिजाइन दिल के आकार का होता है, जो आपके साड़ी लुक को बेहद शालीन और दिलकश बनाता है। यह डिजाइन हल्की रंगों की साड़ियों के साथ अद्भुत दिखता है। यदि आप दिवाली पर एक हल्का और प्यारा सा लुक चाहती हैं, तो स्वीटहार्ट नेक स्ट्रिप्स ब्लाउज आपकी पहली पसंद हो सकती है।

Sweetheart Striped Blouse
स्वीटहार्ट नेक स्ट्रिप्स ब्लाउज

डीप नेक स्ट्रिप्स ब्लाउज

थोड़े बोल्ड और आकर्षक लुक की चाहत रखती हैं, तो डीप नेक स्ट्रिप्स ब्लाउज एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। डीप नेक डिजाइन हर साड़ी के साथ ग्लैमरस और परफेक्ट लुक देता है। इस ब्लाउज में स्ट्रिप्स के डिजाइन को कमर के पास तक लाकर नया और यूनिक लुक भी दिया जा सकता है। डीप नेक का डिजाइन खासकर उन महिलाओं के लिए बेहतरीन है जो अपनी सुंदरता को नए तरीके से प्रदर्शित करना चाहती हैं।

Deep Neck Striped Blouse
डीप नेक स्ट्रिप्स ब्लाउज

दिवाली का यह त्योहार केवल प्रकाश और खुशियों का ही नहीं बल्कि अपने आप को नए अंदाज में प्रस्तुत करने का भी है। स्ट्रिप्स वाले ब्लाउज, चाहे हॉल्टर नेक हो, स्वीटहार्ट नेक हो या डीप नेक, हर तरह का डिज़ाइन साड़ी के साथ मिलकर आपको आकर्षक लुक देगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story