Merry Christmas 2024: मिलकर मनाएं क्रिसमस... लाए हर दिल में प्यार और खुशिया; इन विशेज-कोट्स के साथ दें बधाई

Merry Christmas 2024 Congratulate with these wishes-quotes
X
Merry Christmas 2024: मिलकर मनाएं क्रिसमस... लाए हर दिल में प्यार और खुशिया; इन विशेज-कोट्स के साथ दें बधाई।
Merry Christmas 2024: क्रिसमस डे को हर साल 25 दिसंबर को मनया जाता है। यह साल का आखिरी सबसे बड़ा फेस्टिवल होता है, जिसका लोग बेसव्री से इंतजार करते हैं।

Merry Christmas 2024: क्रिसमस साल का सबसे खास समय होता है। हर साल 25 दिसंबर को इस पर्व को मनया जाता है। यह साल का आखिरी सबसे बड़ा फेस्टिवल होता है, जिसका लोग बेसव्री से इंतजार करते हैं। भारत में क्रिसमस को बड़ा दिन के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि 25 दिसंबर से ही भारत में दिन बड़े होने लगते हैं।

क्रिसमस को गॉड (भगवान) यीशु के जन्मदिन के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। यह त्यौहार सिर्फ भारत में ही बल्कि पूरे विश्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हालांकि, इस फेस्टिवल को प्रमुख रूप से क्रिसमस ईसाई धर्म से जुड़े लोगों द्वारा मनया जाता है , लेकिन इसे लगभग सभी धर्मों के लोग भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं।

इस दिन बच्चों को सांता क्लॉज से गिफ्ट मिलने की उम्मीद होती है। इसलिए सभी लोग इस दिन एक-दूसरे को गिफ्ट और मिठाइयां देते हैं। साथ ही लोग अपने-अपने घरों में क्रिसमस ट्री को स्टार और लाइट्स से अच्छे से डेकोरेट करते है। इस मौके पर यदि आप अपने घर से दूर है या फिर किसी वजह से उनसे मिल नहीं पा रहे हैं, तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का खास मैसेज और शुभकामनाएं भेजकर इस दिन को और भी खास बना सकते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ स्पेशल मैसेज और क्वॉट्स बताने जा रहे हैं। आइए जानें...

Merry Christmas 2024: शुभकामना और संदेश

  1. क्रिसमस का जादू आपके दिल को शांति, प्यार और खुशी से भर दें।
  2. आपको एक ऐसा क्रिसमस मिले जो खुशी से चमके और नया साल सफलता से रोशन हो।
  3. इस क्रिसमस पर आप जितने प्यारे हैं, उतना ही खूबसूरत और जादुई मौसम हो।
  4. इस क्रिसमस से आपको अनंत खुशी और आपके सभी सपनें पूरे हो।
  5. इस छुट्टियों में खुशी, अच्छे स्वास्थ्य और ढेर सारी खुशी की कामना करता हूँ।
  6. आपका क्रिसमस ट्री प्यार, हंसी और अविस्मरणीय पलों से घिरा हो।
  7. इस मौसम की खुशी आपके नए साल में अनगिनत आशीर्वाद लेकर आए।

Merry Christmas 2024: कोट्स

1. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिए लाएं खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल कर सारें गम,
क्रिसमस का हम सब करें वेलकम।

undefined
Merry Christmas

2. क्रिसमस न कोई समय है और न कोई मौसम बल्कि ये एक मन की स्थिति है,
शांति और मंगल की भावना को संजोना, दया से पूर्ण ही क्रिसमस की वास्तविक भावना है।

3. न कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से आपको क्रिसमस मुबारक हो कह रहा हूं।
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!

undefined
Christmas wishes

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story