Liquid Lipstick Tips : लिक्विड लिपस्टिक लगाने से पहले इन 5 खास बातों को जानना बेहद जरूरी

liquid lipstick
X
लिक्विड लिपस्टिक लगाने के जरूरी टिप्स
Fashion Tips : अपने होठों को सुंदर बनाने के लिए सिंपल सी लिपस्टिक की जगह जब आप लिक्विड लिपस्टिक लगा रही हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें।

Liquid Lipstick Tips : अपने होठों को सुंदर बनाने के लिए सिंपल सी लिपस्टिक की जगह जब आप लिक्विड लिपस्टिक लगाने का सोचती हैं तो कई बार आपके होठ खराब हो जाते हैं या फिर ठिक से लग नहीं पाती है। अगर आप इसे पहली बार इस्तेमाल कर रही हैं तो कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए यूज करें।

होठों को मॉइस्चराइज करें

लिक्विड लिपस्टिक लगाने से पहले होठों का सूखा रहना या फट जाना लिपस्टिक को सही तरीके से सेट होने में मुश्किल पैदा कर सकता है। इसे लगाने से पहले होठों को अच्छे से मॉइस्चराइज करें। इसके लिए लिप बाम का उपयोग कर सकती हैं। होठों पर नमी बनी रहेगी, और लिपस्टिक लंबे समय तक अच्छी दिखेगी।

लिप स्क्रब का ध्यान रखें

होठों को निखारने के लिए एक्सफोलिएशन बहुत जरूरी है। होठों पर मृत त्वचा होने पर लिक्विड लिपस्टिक सही से नहीं लगेगी और पैचेस बन जाएंगे। इसके लिए शुगर और शहद के स्क्रब का उपयोग कर सकती हैं या लिप स्क्रब से हल्के हाथों से होठों को साफ करें।

लिप लाइनर का इस्तेमाल करें

लिक्विड लिपस्टिक फैल सकती है, इसलिए लिप लाइनर का इस्तेमाल जरूर करें। यह लिपस्टिक को आउटलाइन के भीतर ही बनाए रखता है। लिप लाइनर से पहले हल्का बेस या प्राइमर लगा सकती हैं, जिससे लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे और उसकी फिनिशिंग स्मूद दिखे।

सही मात्रा में लिपस्टिक लगाएं

लिक्विड लिपस्टिक बहुत पिगमेंटेड होती है, इसलिए इसे थोड़ी मात्रा में ही लगाएं। ब्रश से धीरे-धीरे होठों पर लगाएं और एक बार लगाने के बाद उसे सूखने का समय दें। ज्यादा मात्रा में लगाने से यह बहुत गाढ़ी दिखेगी और जल्दी क्रैक हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story