Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर इस खास अंदाज में दोस्तों और रिश्तेदारों को दें बधाई

independence day
X
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस खास अंदाज में बधाई भेज सकते हैं।
Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस खास अंदाज में बधाई भेज सकते हैं।

Independence Day 2024: (आकांक्षा तिवारी) भारत हर साल 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाता है। यह दिन भारत के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है। हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। इस साल आजादी की 78वीं सालगिरह मनाई जा रही है। इस आजादी के लिए कई देशभक्तों और क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी। जिन्हें हम स्वतंत्रता दिवस के दिन नमन करते हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस खास अंदाज में बधाई भेज सकते हैं।

आइये फिर से उन पलों को याद करें,
जब शहीदों के दिल में देशभक्ति की आग जली थी।
उनके खून की धारा ने आजादी को किनारे तक पहुंचाया,
उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखेंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मैंने बहुत ढूंढा वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला!

तिरंगा हमारे देश की शान है,हर भारतीय का स्वाभिमान है।
यही है हिमालय, यही है गंगा, यही है हिन्द, यही भारत का ज्ञान है।
ये है तीन रंगों में रंगा हमारा हिंदुस्तान है।

काश मेरी जिंदगी में भी देश की सेवा का अवसर आए,
मेरी जिंदगी मेरे वतन के लिए समर्पित हो जाए।
ना मौत का डर है, ना जन्नत की चाह,
बस शहीदों की याद में मेरा नाम भी शामिल हो जाए।
काश मेरा भी नाम शहीदों की सूची में शामिल हो,
मेरी जिंदगी का अर्थ देश की सेवा में हो।

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

दुनिया का सबसे खूबसूरत ,नाम भी न्यारा है
जहां भाषा-जाति से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
पावन, निश्छल, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है

गुलामी दाग का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,
जब मिली ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।

हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
हम सभी को इस मिट्टी पर गर्व है।

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story