Manali: गर्मियों में सुकून और ठंडी हवा चाहिए तो मनाली है बेस्ट, जान लें ट्रिप की पूरी जानकारी

If you want peace and cool air in summer then Manali is the best, know complete details of the t
X
ऐसे करें मनाली का ट्रिप प्लान
Manali: अगर आप गर्मियों में घूमने के लिए एक ठंडी और खूबसूरत जगह की तलाश कर रहे हैं तो मनाली एक बेस्ट ऑप्शन है। यहां की खूबसूरती और बर्फीले पहाड़ आपका दिल छू लेगें। 

Manali: अगर चिलचिलाती गर्मी से बचने और किसी खूबसूरत जगह जाने का प्लान बना रहे हैं, तो मनाली आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां बर्फ से ढके पहाड़, ठंडी हवाएं, हरी-भरी वादियां और एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसी खूबसूरत जगहें आपको खूब पसंद आएंगी। आइए जानते हैं मनाली ट्रिप पर रुकने से लेकर खाने, घूमने तक की पूरी जानकारी।

मनाली कैसे जाएं?
1. अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं, तो नजदीकी एयरपोर्ट भुंतर है, जो मनाली से करीब 50 किमी की दूरी पर है। यहां से आपको टैक्सी या बस आसानी से मिल जाएगी।
2. अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो बता दें कि मनाली में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। इसके लिए आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर रेलवे 3. स्टेशन या चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन लेनी होगी। यहां से आपको मनाली के लिए बस और टैक्सी मिल जाएगी।
4. अगर आप रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपको दिल्ली, चंडीगढ़ और शिमला से मनाली के लिए सीधी बस मिल जाएगी।

मनाली में घूमने की बेस्ट जगह
जब भी मनाली घूमने जाएं, तो इन 6 जगहों को भूलकर भी मिस न करें। इनमें रोहतांग पास, सोलंग वैली, हडिंबा देवी मंदिर, ओल्ड मनाली स्नो प्वाइंट, मनु मंदिर और वशिष्ठ कुंड शामिल हैं।

  • रोहतांग पास बर्फ के बीच मस्ती और स्नो एडवेंचर के लिए एक परफेक्ट स्पॉट है। लेकिन यह सिर्फ अप्रैल से अक्टूबर के बीच ही खुला रहता है।
  • अगर आप पैराग्लाइडिंग, ज़िपलाइन और स्कीइंग करना चाहते हैं, तो सोलंग वैली बेस्ट जगह है।
  • हडिंबा देवी मंदिर देवदार के जंगलों के बीच बना एक प्राचीन मंदिर है, जहां का माहौल बहुत शांतिपूर्ण है।
  • मनु मंदिर की मान्यता है कि ऋषि मनु ने यहीं मानव सभ्यता की शुरुआत की थी।
  • वशिष्ठ कुंड व्यास नदी के वशिष्ठ गांव में वशिष्ठ मंदिर के पास है। यह एक प्राकृतिक गर्म पानी का झरना है।
  • ओल्ड मनाली स्नो प्वाइंट, लाइव म्यूजिक और विदेशी वाइब्स के लिए बेस्ट जगह है।

मनाली जाने का कौन सा समय है बेस्ट

  • अगर आप मनाली घूमना चाहते हैं, तो गर्मियों में मार्च से जून तक का समय परफेक्ट है। इस मौसम में आपको यहां ठंडी हवा, हरी-भरी वादियां देखने को मिलेंगी।
  • अगर आप स्नोफॉल और बर्फीले पहाड़ का मजा लेना चाहते हैं, तो सर्दियों में नवंबर से फरवरी तक का समय परफेक्ट है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story