Nainital Trip: गर्मियों में नैनीताल घूमने का बना रहे हैं प्लान, इन 6 जगहों को बिल्कुल न करें मिस

If you are planning to visit Nainital in summer, do not miss these 6 places at all, know all trip de
X
नैनीताल घूमने के लिए 6 फेमस जगह
Nainital Trip: अगर आप गर्मियों में नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 6 जगहों को भूलकर भी न करें मिस। कैसे जाएं? कहां ठहरे? यहां जानें पूरी डिटेल। 

Nainital Trip: अगर आप तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान होकर नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 6 जगहों को भूलकर भी मिस मत करना। यहां आपको ठंडक के साथ-साथ भरपूर सुकून भी मिलने वाला है। नैनीताल उत्तराखंड की कुमाऊं की पहाड़ियों पर बसा एक खूबसूरत शहर है। आइए जानते हैं नैनीताल जाने से लेकर ठहरने, घूमने, खाने तक की पूरी जानकारी।

नैनीताल घूमने के लिए 6 फेमस जगह
अगर आप नैनीताल घूमने का प्लान करें तो नैनीताल के इन मशहूर हिल स्टेशनों पर जरूर जाएं। इनमें कैची धाम, नैना देवी मंदिर, नैनी लेक, नैनीताल व्यू प्वाइंट, वुडलैंड वॉटरफॉल और इको केव गार्डन शामिल हैं।

  • कैची धाम नैनीताल से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां आप लोकल टैक्सी या बस से जा सकते हैं। आप कैची में नीम करोरी धाम के भी दर्शन कर सकते हैं।
  • वुडलैंड वॉटरफॉल लोगों को खूब पसंद आता है। यह एक सफेद पानी वाला झरना है, जिसे दूधिया झरना भी कहा जाता है। यहां जाने के लिए आपको मात्र 50 रुपये का टिकट खरीदना होगा। लेकिन 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए यहां एंट्री फ्री है। यह सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलता है।
  • नैनीताल व्यू प्वाइंट से आप नैनीताल के खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं। यहां आपको हिमालय का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलेगा।
  • नैनी झील नैनीताल की सबसे फेमस जगहों में से एक है। यहां आप बोटिंग भी कर सकते हैं।
  • नैना देवी मंदिर के दर्शन करने हर साल हजारों श्रद्धालु आते हैं।
  • बच्चों और परिवार के साथ घूमने के लिए इको केव गार्डन एक शानदार जगह है। यहां आपको अलग-अलग आकृतियों में कृत्रिम गुफाएं देखने को मिलेंगी। इसके अलावा, संगीत फव्वारा भी काफी मजेदार है।

कैसे जाएं नैनीताल?
आप ट्रेन, फ्लाइट या बस से भी नैनीताल जा सकते हैं। अगर आप ट्रेन से जाते हैं तो अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से काठगोदाम स्टेशन के लिए ट्रेन लेनी होगी। वहीं, अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो आपको पंतनगर हवाई अड्डे के लिए फ्लाइट लेनी होगी। यह हवाई अड्डा नैनीताल शहर से 70 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से शहर जाने के लिए आप कैब, टैक्सी या बस से भी जा सकते हैं।

कहां ठहरे?
आप नैनीताल में होटल या गेस्ट हाउस में रुक सकते हैं, जो आपको एक से दो हजार रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगे।

क्या है नैनीताल की फेमस डिशेज?
अगर आप नैनीताल की फेमस डिशेज ट्राई करना चाहते हैं तो इनमें सोनम के समोसे, बन टिक्की और दही जलेबी मशहूर हैं। अगर आप मिठाई के शौकीन हैं तो नैनीताल के मल्लीताल में मामुस स्वीट्स की मिठाई काफी मशहूर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story