Cockroach Remedies: किचन में कॉकरोच दिखते ही हो गई टेंशन! 5 घरेलू उपाय करें, एक भी नहीं दिखेगा

Cockroach Remedies: कॉकरोच ना सिर्फ किचन की सफाई को बिगाड़ते हैं, बल्कि ये कई बीमारियों के वाहक भी होते हैं। खाने-पीने की चीज़ों में घुसकर ये हानिकारक बैक्टीरिया फैला सकते हैं, जिससे फूड पॉइजनिंग और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। बाजार में मिलने वाले केमिकल्स से इन्हें हटाया जा सकता है, लेकिन इनके साइड इफेक्ट्स भी होते हैं।
अगर आप प्राकृतिक और सुरक्षित तरीके से कॉकरोच को भगाना चाहते हैं, तो कुछ देसी नुस्खे बड़े कारगर साबित हो सकते हैं। ये घरेलू उपाय न केवल सस्ते होते हैं, बल्कि इनसे आपके परिवार और किचन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। आइए जानें ऐसे ही 5 आसान और असरदार उपाय जो आपके किचन को कॉकरोच-मुक्त बना सकते हैं।
बोरिक पाउडर और शक्कर का मिश्रण
बोरिक पाउडर में थोड़ी सी शक्कर मिलाकर छोटे-छोटे हिस्सों में किचन के कोनों में रखें। शक्कर कॉकरोच को आकर्षित करती है और बोरिक पाउडर उन्हें खत्म कर देता है। यह उपाय खासकर रात के समय बेहद असरदार रहता है। ध्यान रहे, यह मिश्रण बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।
बेकिंग सोडा और चीनी
बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाकर किचन के कोनों में छिड़क दें। चीनी कॉकरोच को खाने के लिए आकर्षित करती है और बेकिंग सोडा उनके अंदर जाकर गैस बनाता है जिससे उनकी मौत हो जाती है। यह तरीका पूरी तरह नेचुरल और सेफ है।
इसे भी पढ़ें: Tava Cleaning: काला तवा साफ करने का तरीका है कमाल, मिनटों में दूर होगी सालों की जमी गंदगी! नए जैसा दिखेगा
तेजपत्ता
कॉकरोच तेजपत्ते की गंध से दूर भागते हैं। कुछ सूखे तेजपत्ते पीसकर उनके पाउडर को किचन के दराजों, कोनों और अलमारियों में रखें। इससे कॉकरोच नजदीक नहीं आएंगे और आपकी किचन महकती भी रहेगी।
नीम का तेल या नीम पत्ता
नीम के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और कीट-नाशक गुण होते हैं। इसे पानी में मिलाकर स्प्रे बनाएं और किचन की दीवारों, सिंक और कोनों में छिड़कें। इसके अलावा सूखे नीम के पत्ते भी रख सकते हैं, जिससे कॉकरोच दूर रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: Toothpaste Uses: दांत ही नहीं चमकाता टूथपेस्ट, घर के 4 काम भी बनाता है आसान, जानकर होंगे हैरान
खीरे के टुकड़े
खीरे की गंध कॉकरोच को पसंद नहीं होती। खीरे को टुकड़ों में काटकर उन जगहों पर रखें जहां कॉकरोच अक्सर आते हैं। यह उपाय खासकर तब कारगर होता है जब कॉकरोच बहुत कम संख्या में हों। साथ ही यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित और केमिकल-फ्री होता है।