Men's Day 2024 Wishes: इंटरनेशनल मेन्स डे पर पिता,भाई या दोस्त को कराना चाहते हैं स्पेशल फील, तो भेजें ये खास संदेश

Mens Day 2024
X
Men's Day 2024 Wishes
आज यानी 19 नवंबर को दुनियाभर में इंटरनेशनल मेन्स डे मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर अगर आप अपने पिता, भाई या दोस्त को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो ये मैसेज कोट्स और शायरी भेज सकते हैं।

Men's Day 2024 Wishes: आज यानी 19 नवंबर को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Mens Day 2024) मनाया जा रहा है। यह खास दिन हमें अपने जीवन में मौजूद उन सभी पुरुषों को याद करने और उन्हें सम्मान देने का अवसर देता है, जिन्होंने लाइफ हमें हमेशा सर्पोट किया और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। ऐसे में इस खास मौके पर अगर आप भी अपनी जिंदगी के सुपर मेन को खास अंदाज में इंटरनेशनल मेन्स डे की बधाई देना चाहते हैं, तो ये मैसेज कोट्स और शायरी भेज सकते हैं।

1. दर्द सहता है, फिर भी कुछ नहीं कहता है
पुरुष है बिना थके मेहनत करता है।
पुरुष दिवस की शुभकामनाएं!

2. पिता, भाई, पति या मित्र,
तुम हो हर रिश्ते की मिसाल।
तुम्हारे प्यार ने, हमें दिया है बल,
तुम्हारी वजह से, हम हैं महान।
हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे!

3. दुआओं की सौगात लिए दिल की गहराइयों से,
चांद की रोशनी से फूलों के कागज पर,
आपके लिए सिर्फ कुछ लफ्ज
पुरुष दिवस की शुभकामनाएं!

ये भी पढ़े- अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस: ऐसे पुरुष जिनकी 'सीख और उद्देश्य' बदल सकता है समाज की दशा और दिशा; सफल लोगों से हरिभूमि की खास बातचीत

4. एक अच्छा पुरुष वो है जो,
अपनी गलतियों को स्वीकार करे,
माफ करना और प्यार करना सीखे,
जो जरूरतमंद हैं उनकी मदद करे...
हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे!

5. जिंदगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख बच्चों का खुद पर वो सह लेते हैं
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है...
हैप्पी मेन्स डे 2024!

6. दिए जलते और जगमगाते रहें,
आप हमेशा मुस्कुराते रहें।
जब तक है जिंदगी, दुआ है मेरी
आप ईद के चांद की जगह जगमगाते रहें।
पुरुष दिवस की शुभकामनाएं!

7. आज है हम सब के लिए बहुत खास दिन
मेरे जीवन के हर मर्द को शुभकामनाएं।
पुरुष दिवस की शुभकामनाएं

8. पुरुष महिलाओं के जीवन का अभिन्न अंग हैं
परिवार में उनकी मौजूदगी बेहद जरूरी है।
हमारी खुशी के लिए खुद को समर्पित कर देते हैं,
बच्चों की परवरिश के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं।
पुरुष दिवस की शुभकामनाएं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story