Diwali Wishes: दिवाली पर भेजें अपने प्रियजनों, फैमिली और दोस्तों को खूबसूरत फोटोज और मैसेज 

happy diwali 2024 wishing
X
दीवाली पर अपने खास लोगों को भेजें शुभकामनाएं संदेश।
Diwali Wishes: दीवाली के अवसर पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को खास अंदाज में भेजिए बधाई संदेश।

Diwali Wishes: दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व होता है। इस दिन लोग घरों को सजाकर परिवार के साथ पूजा पाठ कर मनाते हैं। दीवाली के इस खास मौके पर अगर आप भी अपने दोस्तों, परिजनों या किसी खास व्यक्ति को बधाई संदेश देने की सोच रहे हैं तो यह बधाई संदेश आप अपनों के बीच जरूर शेयर करें।

happy diwali wishing
happy diwali wishing

धन की वर्षा हो इतनी कि हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी।
हमारी ओर से आपको शुभ दीपावली !

happy diwali wishing
happy diwali wishing

पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
यही है, इस दीपावली पर हमारी दिल से 'शुभकामना'!

happy diwali wishing
happy diwali wishing

खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत में चार चांद लगाएं
लोग तो सिर्फ चांद तक गए हैं, आप उससे भी ऊपर जाएं
आप सभी को दीवाली की शुभकामनाएं

happy diwali wishing
happy diwali wishing

दीप जलते रहें, मन से मन मिलते रहें, गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की बहार आए, ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये
हैप्पी दिवाली 2024

happy diwali wishing
happy diwali wishing

जगमग-जगमग आई दिवाली, खुशियां ढेरों लाई दिवाली
घर आंगन में खुशियां महके प्यार, दीवाली की हार्दिक बधाई।
आप सभी को हमारी ओर से हैप्पी दिवाली 2024!

happy diwali wishing
happy diwali wishing

ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको मिले, मीठी यादों से भरा त्योहार,
आतिशबाजी से भरा आसमान मिठाइयों से सजा थाल
दीयों की रोशनी से सजा घर-आंगन और मौज-मस्ती से भरा दिल।
आपको रोशनी भरे इस त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story