Black Anarkali Suit Designs: शादी में जाने के लिए ये 3 ब्लैक अनारकली सूट करें ट्राई, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

Black Anarkali Suit
X
ब्लैक अनारकली सूट डिजाइन
Black Anarkali Suit Designs: क्या आप भी किसी वेडिंग फंक्शन या पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं और कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो रॉयल भी लगे और ट्रेंडी भी, तो ये 3 ब्लैक अनारकली सूट आप पर खूबसूरत लगेंगे।  

Black Anarkali Suit Designs: काले रंग का जादू ही कुछ अलग होता है। चाहे बात किसी पार्टी की हो या शादी के फंक्शन की, ब्लैक आउटफिट पहनते ही स्टाइल और एलिगेंस का लेवल अपने आप बढ़ जाता है। खासतौर पर जब बात अनारकली सूट की हो तो ब्लैक कलर में इसका चार्म दोगुना हो जाता है। अगर आप भी किसी वेडिंग फंक्शन या पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं और कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो रॉयल भी लगे और ट्रेंडी भी, तो ये 3 ब्लैक अनारकली सूट आप पर खूबसूरत लगेंगे।

वेलवेट अनारकली

वेलवेट ब्लैक अनारकली एक क्लासिक चॉइस है जो आपको रॉयल लुक देती है। इस पर अगर गोल्डन या सिल्वर वर्क हो, तो इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। इसे आप हैवी दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं और कम ज्वेलरी पहनकर अपना लुक पूरा कर सकती हैं। ये सूट रात के फंक्शन में आपको सबसे अलग दिखाएगा।

Velvet Anarkali
वेलवेट अनारकली

इसे भी पढ़े: Tops for Women: ब्लैक जींस के साथ पहनें ये 3 स्टाइलिश टॉप, बाकी लोगों से हटकर आएंगी नजर

नेट ब्लैक अनारकली

अगर आप आरामदायक लुक चाहती हैं तो नेट फैब्रिक में ब्लैक अनारकली बेस्ट ऑप्शन है। नेट अनारकली पर किया गया एंब्रॉयडरी वर्क इसे और भी आकर्षक बनाता है। इस तरह का सूट डिनर पार्टी या संगीत जैसे फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है। कम ज्वेलरी और कम मेकअप के साथ ये लुक किसी भी मौके के लिए शानदार रहेगा।

Net Anarkali
नेट अनराकली

इसे भी पढ़े: Multicolor Saree for Women: मल्टीकलर साड़ी पहनकर लगेंगी अफ्सरा, ये डिजाइन लगा देंगे खूबसूरती में चार चांद

मिरर वर्क ब्लैक अनारकली

अगर आप कुछ ग्लैमरस पहनना चाहती हैं तो मिरर वर्क वाला ब्लैक अनारकली ट्राई करें। मिरर वर्क सूट में एक अलग ही शाइन होती है, जो लाइट में खूबसूरती से रिफ्लेक्ट होती है। यह सूट आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देता है। इसे बड़े झुमकों और चूड़ियों के साथ पहनकर देखें।

Mirror Anarkali
मिरर अनारकली

ब्लैक अनारकली सूट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। ये तीनों डिजाइंस, वेलवेट, नेट और मिरर वर्क, हर मौके के लिए परफेक्ट हैं और आपको स्टाइलिश के साथ-साथ ग्रेसफुल लुक भी देंगे। अगली बार जब किसी शादी या पार्टी में जाना हो, तो इन ब्लैक अनारकली सूट में से कोई भी चुन सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story