Multicolor Saree for Women: मल्टीकलर साड़ी पहनकर लगेंगी अफ्सरा, ये डिजाइन लगा देंगे खूबसूरती में चार चांद

Multicolor Color
X
मल्टीकलर साड़ी डिजाइन
Multicolor Saree for Women: त्योहार हो, शादी-ब्याह, पार्टी या ऑफिस, साड़ी हर मौके पर आपको ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक देती है। अगर आप अपने लुक में कुछ नया और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो मल्टीकलर साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Multicolor Saree for Women: त्योहार हो, शादी-ब्याह, पार्टी या ऑफिस, साड़ी हर मौके पर आपको ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक देती है। अगर आप अपने लुक में कुछ नया और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो मल्टीकलर साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन है। ये न सिर्फ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है, बल्कि आपको एक यंग लुक भी देती है। आइए जानते हैं मल्टीकलर साड़ी (Multicolor Saree) के कुछ शानदार डिजाइन्स, जिन्हें पहनकर आप हर महफिल में अफ्सरा की तरह नजर आएंगी।

मल्टीकलर शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ी की खासियत उसकी हल्का-फुल्का होना है। जब इसमें मल्टीकलर का तड़का लग जाता है, तो ये साड़ी और भी सुंदर दिखती है। मल्टीकलर शिफॉन साड़ी (Multicolor Chiffon Saree) पार्टी, डे आउटिंग या कॉकटेल फंक्शन के लिए परफेक्ट रहती है। इसे आप स्लीवलेस या डीप नेक ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Multicolor Chiffon Saree
मल्टीकलर शिफॉन साड़ी

इसे भी पढ़े: Maxi Dress for Summer: गर्मियों में आपके लिए परफेक्ट रहेगी मेक्सी ड्रेस, इन डिजाइन्स से मिलेगा कूल और गॉर्जियस लुक

मल्टीकलर मिरर वर्क साड़ी

मिरर वर्क (Multicolor Mirror Saree) यानी शीशे का काम किसी भी आउटफिट में जान डाल देता है। जब ये मल्टीकलर साड़ी के साथ मिल जाता है, तो रॉयल लुक हो जाता है। मल्टीकलर मिरर वर्क साड़ी खासकर शादी और फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है। इसे पहनकर आप दुल्हन की सहेली या बहन के रोल में सबका दिल जीत सकती हैं।

Multicolor Mirror Saree
मल्टीकलर मिरर साड़ी

इसे भी पढ़े: Body Shapewear for Summer: फिगर की चिंता छोड़ें, गर्मियों में 3 शेपवियर आपको देंगे टोन्ड बॉडी

मल्टीकलर स्ट्रिप साड़ी

अगर आपको सिंपल और क्लासी लुक चाहिए, तो मल्टीकलर स्ट्रिप साड़ी (Multicolor Strip Saree) जरूर ट्राई करें। इसमें पतली-पतली रंग-बिरंगी पट्टियां होती हैं, जो इसे अलग बनाती हैं। इसे ऑफिस, डे फंक्शन या कैजुअल पार्टी में पहन सकते हैं।

Multicolor Strip Saree
मल्टीकलर स्ट्रिप साड़ी

मल्टीकलर साड़ी आजकल फैशन में है। यह हर उम्र की महिलाओं पर खूबसूरत लगती है और हर मौके पर आपको खास बनाती है। चाहे शिफॉन हो, मिरर वर्क या स्ट्रिप साड़ी, सही स्टाइलिंग के साथ आप अफ्सरा जैसी दिखेंगी। तो देर किस बात की? अपने वार्डरोब में एक खूबसूरत मल्टीकलर साड़ी (Multicolor Saree) जरूर शामिल कीजिए!

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story