Tops for Women: ब्लैक जींस के साथ पहनें ये 3 स्टाइलिश टॉप, बाकी लोगों से हटकर आएंगी नजर

Tops for Women: चाहे कैजुअल डे आउट हो या कोई छोटी-मोटी पार्टी, ब्लैक जींस हमेशा हर लड़की के पास होती है। लेकिन असली दिकक्त तब आती है, जब इसके लिए सही रंग का टॉप न मिल रहा हो। अगर आप भी हर बार एक जैसे लुक से बोर हो चुकी हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे 3 स्टाइलिश टॉप के बारे में जो ब्लैक जींस के साथ पहनकर आप भीड़ में सबसे अलग और सुपर स्टाइलिश दिख सकती हैं।
हॉफ स्लीव व्हाइट टॉप
व्हाइट टॉप और ब्लैक जींस का कॉम्बिनेशन कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। अगर आप एक सिंपल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो हॉफ स्लीव व्हाइट टॉप परफेक्ट चॉइस है। इसकी सबसे खास बात ये है कि, ये हर बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है और फॉर्मल से लेकर कैजुअल हर मौके पर पहना जा सकता है।

इसे भी पढ़े: Maxi Dress for Summer: गर्मियों में आपके लिए परफेक्ट रहेगी मेक्सी ड्रेस, इन डिजाइन्स से मिलेगा कूल और गॉर्जियस लुक
बैलून स्लीव टॉप
अगर आप कुछ हटकर चाहती हैं तो बैलून स्लीव टॉप बेस्ट रहेगा। इसका डिजाइन न सिर्फ आपको यूनिक लुक देगा, बल्कि आपकी पर्सनालिटी में भी एक नया ट्विस्ट जोड़ेगा। आप इसे ब्लैक जींस के साथ पहनकर हाई हील्स या एंकल बूट्स मैच कर सकती हैं। बैलून स्लीव टॉप खासतौर पर तब पहनें, जब आप पार्टी या गेट-टुगेदर में जा रही हों, क्योंकि ये लुक लोगों का ध्यान खींचने में पूरी तरह सक्षम है।

इसे भी पढ़े: Palazzo for Summer: गर्मियों में जींस की जगह पहनें प्लाजो, आराम के साथ मिलेगा इडो-वेस्टर्न लुक
लाइट ब्लू कॉटन टॉप
गर्मियों में जब कुछ कूल और कंफर्टेबल पहनने का मन हो, तब लाइट ब्लू कॉटन टॉप बेस्ट ऑप्शन है। इसका सॉफ्ट फैब्रिक और हल्का कलर आपको फ्रेश फील देगा। इसे आप ब्लैक जींस के साथ पेयर करके फ्लैट सैंडल या व्हाइट स्नीकर्स पहन सकती हैं। ये लुक कॉलेज गर्ल्स या ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए सही रहता है। खास बात ये है कि, इसमें आप पूरे दिन कंफर्टेबल महसूस करेंगी।

ब्लैक जींस को जब आप सही टॉप के साथ पहनेंगी तो और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी। तो अगली बार जब आप ब्लैक जींस पहनें, तो इन 3 टॉप को जरूर ट्राई करें और खुद को एक स्टाइल क्वीन के तौर पर पेश करें!