डॉ. अशोक सिन्हा ने हेयर केयर इंडस्ट्री पर की रिसर्च, आदिवासी हेयर ऑयल की खोली पोल

Adivasi Hair Oil
X
डॉ अशोक सिन्हा की रिसर्च रिपोर्ट ने हेयर केयर इंडस्ट्री में मचाई खलबली।
डॉ. अशोक सिन्हा ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने तथाकथित 'आदिवासी हेयर ऑयल' के पीछे के कथित घोटाले का पर्दाफाश किया। उनकी इस रिसर्च रिपोर्ट ने इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। 

Dr. Ashok Sinha Research report: शेयर बाज़ार में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने जिस तरह तहलका मचाया था, कुछ उसी तरह का खुलासा अब हेयर केयर इंडस्ट्री में हुआ है। प्रसिद्ध ट्राइकोलॉजिस्ट और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. अशोक सिन्हा ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने तथाकथित 'आदिवासी हेयर ऑयल' के पीछे के कथित घोटाले का पर्दाफाश किया। उनकी इस रिसर्च रिपोर्ट ने इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है।

रिपोर्ट में किया दावा
डॉ. सिन्हा ने अपनी रिपोर्ट में आदिवासी हेयर ऑयल के निर्माण, मार्केटिंग और सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट से जुड़े कई गंभीर प्रश्न खड़े किए हैं। डॉ. सिन्हा के मुताबिक, ये तेल अक्सर एफडीए मानकों का उल्लंघन करते हुए एल्युमिनियम के बर्तनों में बनाए गए हैं, जो बालों और स्कैल्प के लिए हानिकारक हैं। इसके अलावा, इन तेलों में मिलावट और झूठा दावा किया जा रहा है। डॉ. सिन्हा ने लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

हिंडनबर्ग रिसर्च से तुलना क्यों
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट का कारण बना था। उसी तरह, डॉ. सिन्हा की रिपोर्ट ने भी आदिवासी हेयर ऑयल इंडस्ट्री की नींव हिला दी है। इस रिपोर्ट के बाद से कई लोगों ने इन तेलों का इस्तेमाल बंद कर दिया है और सोशल मीडिया पर कंपनियों और सेलिब्रिटीज के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है।

क्या होगा आगे?
डॉ. सिन्हा की रिपोर्ट के बाद सरकार और संबंधित एजेंसियों पर इस मामले में कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है। क्या अब आदिवासी हेयर ऑयल के नाम पर चल रहे इस गोरखधंधे पर लगाम कसी जाएगी? क्या सेलिब्रिटीज अपनी सफाई देंगे या फिर चुप्पी साधे रहेंगे? क्या उपभोक्ताओं को उनका पैसा वापस मिलेगा? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब आने वाले समय में ही मिलेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story