Pulses Face Pack: मसूर, मूंग, उड़द...दालों से तैयार करें देसी फेस पैक; चमकेगा चेहरा, निखरेगी ब्यूटी

Pulses face pack
X
दालों से तैयार करें देसी फेस पैक।
Pulses Face Pack: शरीर को पौष्टिकता देने वाली दालें स्किन के लिए भी गुणकारी होती हैं। दालों से बेहतरीन देसी फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं, जो चेहरा चमका देते हैं।

Pulses Face Pack: विंटर सीजन में स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। मार्केट में मिलने वाले फेस पैक अक्सर त्वचा निखारने के लिए इस्तेमाल होते हैं, हालांकि घर में भी बेहद असरदार देसी फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं। दालों से बेहतरीन फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं जो कि स्किन को चमकदार और सॉफ्ट बनाने में मददगार होते हैं।

दो अलग-अलग दालों को मिलाकर बनाया गया फेस पैक आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार और मुलायम बना सकता है। दालों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

दालों से फेस पैक बनाने का तरीका

मसूर दाल और चना दाल का फेस पैक
सामग्री
मसूर दाल - 1 चम्मच
चना दाल - 1 चम्मच
दूध - 2 चम्मच
हल्दी - एक चुटकी

विधि: दोनों दालों को रात भर पानी में भिगो दें। सुबह दालों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें दूध और हल्दी मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।

इसे भी पढ़ें: Forehead Blackness: माथे पर कालापन कम कर रहा है आपकी खूबसूरती? 6 देसी नुस्खे आज़माएं, लौटेगी पुरानी चमक

मूंग दाल और मसूर दाल का फेस पैक
सामग्री
मूंग दाल - 1 चम्मच
मसूर दाल - 1 चम्मच
दही - 2 चम्मच
नींबू का रस - कुछ बूंदें

विधि: दोनों दालों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें दही और नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।

उड़द दाल और मूंग दाल का फेस पैक
सामग्री
उड़द दाल - 1 चम्मच
मूंग दाल - 1 चम्मच
बेसन - 1 चम्मच
गुलाब जल - 2 चम्मच

विधि: दोनों दालों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें बेसन और गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।

इसे भी पढ़ें: Beetroot Face Pack: चेहरे का पुराना ग्लो लौटा देगा चुकंदर का फेस पैक, 5 तरीकों से करें तैयार; बढ़ जाएगी खूबसूरती

इन फेस पैक के फायदे

  • त्वचा को गहराई से साफ करते हैं।
  • मुहांसों और दाग-धब्बों को कम करते हैं।
  • त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाते हैं।
  • त्वचा में नमी बनाए रखते हैं।
  • टैन को हटाने में मदद करते हैं।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story