Cough Syrup Ban: बच्चों को गलती से भी न दें यह दवाएं, सेहत के लिए हो सकती है घातक

children cough syrup Banned
X
Cough Syrup Ban: बच्चों को गलती से भी न दें यह दवाएं, सेहत के लिए हो सकती है घातक।
Cough Syrup Ban: भारत सरकार ने सर्दी खांसी में इस्तेमाल होने वाली कॉम्बिनेशन कफ सिरप 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रतिबंधित किया है।

Cough Syrup Ban: भारत सरकार ने 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सर्दी जुमाम में उपयोग होने वाली दवाएं प्रतिबंधित कर दी है। सरकार ने इन दवाओं को सेहत के लिए खतरनाक बताया है। साथ ही इन दवाओं की सुरक्षा और प्रभावशीलता को लेकर पर्याप्त सबूत नहीं हैं। प्रतिबंधित सिरप में क्लोरफेनिरामाइन मेलेट (Chlorpheniramine maleate) और फेनिलेप्रेफ्राइन (phenylephrine) शामिल हैं।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार (25 अप्रैल) को इस संबंध में सरकार को निर्देशित किया था। कोर्ट ने यह कहा, दवा कंपनियों को डॉक्टरों, केमिस्टों और खुदरा विक्रेताओं को सुझाव दें कि वह चार साल से कम उम्र के बच्चों को किसी परिस्थिति में फिक्स्ड-डोज़ कॉम्बिनेशन (FDC) कफ सिरप न दें।

undefined
Cough Syrup Ban For Children

दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई
दरअसल, दावा निर्माता कंपनियों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर आपत्ति जताई थी। जिस पर मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली पीठ ने उनकी आपत्ति को स्वीकार किया और निर्देशित किया कि पूर्वव्यापी रूप से लागू न किया जाए।

पैकेजिंग लेबल पर लिखें चेतावनी
कोर्ट ने स्पष्ट किया-15 अप्रैल के बाद निर्मित सभी दवाओं के लिए सरकार की अधिसूचना का सख्ती से पालन करें। साथ ही पैकेजिंग लेबल और प्रचार सामग्री पर चेतावनी लिखें। हिंदी और अंग्रेजी अखबार में नोटिस प्रकाशित करने के आदेश भी कोर्ट ने दिया है।

बिना अनुमोदन दे रहे लाइसेंस
डॉ. धीमान भट्टाचार्य ने बताया कि राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण (एसएलए) ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से पूर्व अनुमोदन के बिना एफडीसी को लाइसेंस दे रहे हैं, जो कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट का उल्लंघन है। इससे उपचार विफल हो सकता है या गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story