Skin Care With Milk: चेहरे की पुरानी चमक लौटा देगा दूध, इन 6 तरीकों से करें इस्तेमाल, निखर जाएगी स्किन

Skin Care With Milk
X
दूध से स्किन की देखभाल के घरेलू उपाय।
Skin Care With Milk: चेहरे की चमक को नेचुरल तरीके से लौटाने में दूध काफी अहम होता है। आइए जानते हैं कुछ होम रेमेडीज़ जिसमें दूध की मदद से स्किन की खास केयर की जा सकती है।

Skin Care With Milk: स्किन केयर के लिए दूध का सदियों से इस्तेमाल किया जाता रहा है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी इसका प्रयोग किया जाता है। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड, विटामिन और मिनरल्स त्वचा को पोषण देते हैं और उसे मुलायम, चमकदार बनाते हैं। आप अगर चेहरे की पुरानी रंगत लौटाना चाहते हैं तो दूध के कुछ घरेलू उपाय आज़माएं। इन नेचुरल तरीकों की मदद से आप स्किन को निखार सकते हैं।

बता दें कि दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को मुलायम और कोमल बनाता है। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे ड्राईनेस से बचाता है। दूध में विटामिन ए, बी और डी भी पाए जाते हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

दूध से करें 6 घरेलू उपाय

दूध से चेहरा धोएं: रोजाना सुबह और शाम दूध से चेहरा धोने से त्वचा साफ और मुलायम हो जाती है।

दूध और शहद का फेस पैक: एक चम्मच दूध में एक चम्मच शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। फिर ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक त्वचा को पोषण देता है और उसे मुलायम बनाता है।

इसे भी पढ़ें: Dark Lips Home Remedies: होंठों पर दिखने लगा है कालापन? 6 घरेलू उपाय करेंगे कमाल, चेहरे की बढ़ेगी खूबसूरती

दूध और हल्दी का फेस पैक: एक चम्मच दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। फिर ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक मुंहासों और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है।

दूध और नींबू का फेस पैक: एक चम्मच दूध में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं और इसे चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं। फिर ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक त्वचा को टोन करता है और दाग-धब्बों को कम करता है।

इसे भी पढ़ें: Dark Circles: आंखों के नीचे आ गए है काले घेरे? 4 घरेलू नुस्खों से डार्क सर्कल की परेशानी होगी दूर!

दूध और बेसन का फेस पैक: एक चम्मच दूध में एक चम्मच बेसन मिलाएं और इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। फिर ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

दूध से स्क्रब करें: एक चम्मच दूध में थोड़ा सा चीनी मिलाएं और इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर ठंडे पानी से धो लें। यह स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को मुलायम और कोमल बनाता है। दूध से चेहरे की देखभाल के लिए इन घरेलू उपचारों को नियमित रूप से करने से आपको निखरी और चमकदार त्वचा मिलेगी।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story