Orange Peels: संतरे के छिलकों को न समझें मामूली, 5 घरेलू नुस्खों में दिखाएंगे कमाल, काम बनेंगे आसान

Orange Peels Home Remedies: अक्सर हम संतरा खाने के बाद उसके छिलकों को कचरे में फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छिलके बेहद उपयोगी होते हैं? इनमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन C और प्राकृतिक तेल मौजूद होते हैं, जो कई घरेलू, सौंदर्य और स्वास्थ्य संबंधी कामों में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
प्राकृतिक खुशबू से भरपूर संतरे के छिलके न केवल वातावरण को ताजगी से भर सकते हैं, बल्कि त्वचा की देखभाल से लेकर घरेलू सफाई तक में भी शानदार उपयोगी साबित होते हैं। आइए जानते हैं संतरे के छिलकों के 5 ऐसे चमत्कारी उपयोग जो आपके घर और जीवन दोनों को संवार सकते हैं।
स्किन केयर के लिए फेस पैक:
संतरे के छिलकों का पाउडर बनाकर आप बेहतरीन फेस पैक तैयार कर सकते हैं। यह चेहरे की टैनिंग हटाने, ऑयल बैलेंस करने और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है। छिलके को सुखाकर उसका पाउडर बनाएं और उसमें दही या गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह स्क्रब की तरह भी काम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।
नेचुरल एयर फ्रेशनर:
संतरे के छिलकों की ताजी खुशबू घर के माहौल को तरोताजा कर सकती है। आप इन्हें सुखाकर छोटी पोटली में भरकर कमरे में टांग सकते हैं या पानी में उबालकर उसका भाप पूरे घर में फैला सकते हैं। इससे घर की दुर्गंध दूर होती है और एक प्राकृतिक सिट्रस महक बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें: Cooler Buying Tips: एसी ही नहीं कूलर में भी होती है रेटिंग! इस तरह भारी भरकम बिजली बिल में होगी कटौती
दांत चमकाने के लिए:
संतरे के छिलकों में मौजूद साइट्रिक एसिड दांतों की सफेदी बढ़ाने में मदद करता है। आप छिलके को सीधे दांतों पर रगड़ सकते हैं या उसका पाउडर टूथपेस्ट में मिलाकर ब्रश कर सकते हैं। यह प्राकृतिक तरीका है जिससे दांतों से पीलेपन को हटाया जा सकता है।
कीट भगाने के लिए:
संतरे के छिलकों की गंध मच्छरों और अन्य कीड़ों को दूर रखने में कारगर होती है। आप इनका पेस्ट बनाकर खिड़की-दरवाज़ों के पास लगा सकते हैं या छिलकों को सुखाकर पाउडर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करता है, जिसमें कोई रसायन नहीं होता।
इसे भी पढ़ें: Electricity Bill: गर्मी में हर बार लगता है ज्यादा बिजली बिल का 'झटका', 5 ट्रिक्स से परेशानी से मिलेगी राहत
किचन क्लीनर:
संतरे के छिलके और सिरके को मिलाकर एक बेहतरीन घरेलू क्लीनर तैयार किया जा सकता है। यह न केवल ग्रीस और दाग-धब्बों को साफ करता है बल्कि कीटाणुओं को भी खत्म करता है। यह क्लीनर रासायनिक उत्पादों की तुलना में अधिक सुरक्षित और खुशबूदार होता है।
(कीर्ति)