Logo
election banner
West Bengal Police SI Recruitment 2024: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी) सशस्त्र और उप-निरीक्षक (एसआई) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी।

West Bengal Police SI Recruitment 2024: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी) सशस्त्र और उप-निरीक्षक (एसआई) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी। इच्छुक, योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट prb.wb.gov.in पर जाकर तुरंत आवेदन फॉर्म भर दें। इस भर्ती में कुल 1,131 उप-निरीक्षक पद भरे जाएंगे।  

खाली पद
अनारक्षित (यूआर) श्रेणी के लिए 510 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 113 पद
अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 248 पद
अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 68 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी - ए) के लिए 113 पद 
ओबीसी-बी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 79 पद शामिल हैं। 

इस दिन खुलेगी सुधार विंडो
इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 10 अप्रैल से 16 अप्रैल, तक खुली रहेगी। उम्मीदवारों को जमा की गई व्यक्तिगत जानकारी (स्थायी राज्य, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को छोड़कर) में बदलाव करने की अनुमति रहेगी। 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 तक 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच तय की गई है। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट दी गई है। 

शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए SC, ST और महिला उम्मीदवारों को 20 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए 270 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।

5379487